अमरावतीमुख्य समाचार

द्वारका बार व रेस्टारेंट में हमला करनेवाले आरोपी को दबोचा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.७ – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने बैतुल राडे स्थित द्वारका बार व रेस्टारेंट में मैनेजर के साथ विवाद कर चाकू से हमला करनेवाले आरोपी को आज हिरासत में लिया है. आरोपी का नाम सचिन बताया गया है. वहीं उसका दूसरा साथी सागर सोनोने फरार है. बता दें कि सचिन और सागर ने द्वारका बार व रेस्टारेंट के मैनेजर के साथ बिल को लेकर विवाद करते हुए उस पर चाकू से हमला किया था और काउंटर से ६ हजार रुपए नकदी छिनकर ले गए थे. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक अजय आकरे, एपीआई गोपाल उपाध्याय और उनकी टीम ने की.

 

Back to top button