-
नाबालिग पर वर्धा में 9 मामले दर्ज
अमरावती प्रतिनिधि/दि.19 – मोटरसाइकिल का पेट्रोल खत्म होने का झांसा देकर दो बदमाशों ने जिलाधिकारी कार्यालय में कार्यरत लिपिक के साथ मारपीट कर उसके पास से नगद व मोबाइल छिन लिया था. इस मामले में अपराध शाखा पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनमें से एक आरोपी नाबालिग है. जबकि यहां पर हैरत वाली बात यह है कि नाबालिग आरोपी पर वर्धा में 9 मामले दर्ज किये गए है.
मिली जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर की रात 9.30 बजे के करीब मोझरी निवासी अनुपम उईके यह अपनी मोटरसाइकिल नंबर एमएच 27/सीपी-2361 से राष्ट्रीय महामार्ग 6 से घर की दिशा में जा रहा था. इस समय नांदगांव पेठ में आने वाले वाटिका ढाबे के पास दो अनजान लोगों ने अनुपम को पेट्रोल मांगने के बहाने से रोका. इसके बाद बदमाशों ने अनुपम के पास से मोबाइल और पर्स रखी 10 हजार रुपए कुल 15 हजार रुपए का माल छिनकर फरार हो गए. अनुपम उईके की शिकायत पर नांदगांव पेठ पुलिस ने धारा 379, 397, 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शरुु की. इसके बाद यह मामला पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर अपराध शाखा को सौंपा गया. अपराध शाखा की टीम ने मामले की जांच पडताल करते हुए आज दो बदमाशों को हिरासत में लिया. इनमें भातकुली में रहने वाला 23 वर्षीय गनु गयानु सोलंके (23) व कोंडाली के एक नाबालिग का समावेश है. दोनों को हिरासत में लेकर नांदगांव पेठ पुलिस थाने के हवाले किया गया है. वर्धा के कोंडाली में रहने वाले नाबालिग पर वर्धा में 9 अपराध दर्ज है.