अमरावतीमुख्य समाचार

डेढ महिने में 7 बालविवाह रोके प्रशासन ने

कोरोना से निपटने लगाए निर्बंध का ऐसा भी उठा रहे लाभ

  •  बाल संरक्षण कक्ष ने अंबाडा की दो बहनों का बालविवाह रोका

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – जिले में कोरोना के बढते संक्रमण को रोकने के लिए धूमधाम से मनाये जाने वाले विवाह समारोह पर निर्बंध लगाए गए, लेकिन इस निर्बंध के आड में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बालविवाह रचने की संख्या बढ चुकी है. पिछले डेढ महिने में लगभग 7 बालविवाह रोके जाने की नोंद जिला प्रशासन के पास है. इसी महिने फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र में आने वाली एक बस्ती के साथ ही दर्यापुर व चांदूर रेलवे के तरोडा गांव में तथा धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर व पिंपलखुटा के बाद कल मोर्शी तहसील के अंबाडा गांव में दो बहनों का बालविवाह रोकने में बाल संरक्षण कक्ष को सफलता मिली है.
मोर्शी तहसील के ग्राम अंबाडा में एक ही दिन होने वाले दो बाल विवाह कल मंगलवार को रोके गए. पुलिस ने सोमवार को ही इस बाबत वधू पक्ष को नोटीस दी थी, यह विशेष. अंबाडा में दो लडकियों का बालविवाह हो रहा है, इस तरह की जानकारी ग्राम बाल संरक्षण समिति को मिली थी. समिति के सदस्यों ने तत्काल यह जानकारी बाल संरक्षण कक्ष को दी. उसके बाद जिला बालसंरक्षण अधिकारी अजय डबले ने यह घटना महिला व बालविकास अधिकारी अतुल भडांगे के निदर्शन में लाकर दी. जिला महिला व बालविकास अधिकारियों ने इस बालविवाह बाबत तत्काल कार्रवाई के आदेश दिये. उसके अनुसार अजय डबले टीम के साथ कल मंगलवार को अंबाडा गांव पहुंचे. बाल संरक्षण समिति के साथ विवाह घर पर पहुंचकर विवाह रोका गया. लडकी 18 वर्ष की होने के बाद ही विवाह करेंगे, इस तरह का गारंटी पत्र लिखवा लिया. इससे पहले बाल संरक्षण समिति व ग्रामपंचायत ने लडकियों के पिता को पत्र देकर विवाह न करने बाबत सूचना दी थी. उल्लेखनिय है कि इससे पहले हव्याप्र मंडल की हेल्पलाइन की मदत से बाल संरक्षण कक्ष में इसी महिने शहर को लगकर होने वाले एक बालविवाह रोका था. इसके अलावा दर्यापुर व चांदूर रेलवे के तरोडा गांव में तथा धामणगांव रेलवे तहसील के तलेगांव दशासर व पिंपलखुटा में भी बाल संरक्षण कक्ष में 4 बालविवाह रोके थे. इन दिनों सीमित लोगों की उपस्थिति में विवाह का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन उसके लिए प्रशासन की अनुमति यानी संबंधित ग्रामपंचायत की अनुमति लेना जरुरी कर दिये जाने के कारण लॉकडाउन में बढते बालविवाह के मामले अब सामने आ रहे है.

Related Articles

Back to top button