अमरावतीमुख्य समाचार

प्रशासन अनूठे ढंग से अमरावती वासियों का मानेगा आभार

  •  कोरोना काल के दौरान मिले सहयोग हेतु व्यक्त की जायेगी कृतज्ञता

  •  प्रमुख चौक-चौराहों पर होगा बैन्ड वादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – कोविड संक्रमण काल के दौरान अमरावतीवासियों द्वारा प्रशासन को दिये गये सहयोग हेतु प्रशासन की ओर से अब सभी अमरावतीवासियों के प्रति आभार ज्ञापित किया जायेगा. जिसके लिए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रशासन की ओर से पुलिस बैन्ड पथक द्वारा बैन्ड वादन करते हुए नागरिकों का अभिवादन किया जायेगा और कृतज्ञता व्यक्त की जायेगी. साथ ही साथ त्रिसूत्री के नियमों का पालन करने हेतु जनजागृति भी की जायेगी. इस अनूठे आयोजन का जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा नियोजन किया जा रहा है. जिस पर जल्द ही अमल किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, इस समय राज्य के कई जिलों में कोविड संक्रमित मरीजों और कोरोना संक्रमण से होनेवाली मौतों का प्रमाण लगातार बढता जा रहा है. वहीं विगत कुछ दिनों से अमरावतीवासियों द्वारा त्रिसूत्री नियमों का कडाई से पालन किये जाने के चलते कोविड संक्रमण की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है. नागरिकों द्वारा प्रशासन के साथ हमेशा इसी तरह सहयोग किया जाये. इस उद्देश्य से शहरवासियोें को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधीश नवाल द्वारा नागरिकों का पुलिस बैन्ड के जरिये अभिवादन करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत जल्द ही शहर के राजकमल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर शहर पुलिस के बैन्ड पथक द्वारा बैन्ड वादन करते हुए नागरिकों के प्रति उनसे मिले सहयोग हेतु आभार ज्ञापित किया जायेगा.

Back to top button