अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में 2 हजार 265 मतदाताओें की आयु 100 वर्ष से अधिक

अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – अमरावती जिले की अंतिम मतदाता सुची प्रकाशित हो गयी है और इस सुची के मुताबिक जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में 2 हजार 265 मतदाताओं की आयु 100 वर्ष से अधिक है.
बता दें कि, प्रत्येक वर्ष जिले की मतदाता सुची को अद्यावत किया जाता है. जिसके लिए एक निर्धारित कार्यक्रम चलाया जाता है. इसी के तहत इस वर्ष भी मतदाता सुची का पुनर्निरीक्षण किया गया और हाल ही में अंतिम मतदाता सुची प्रकाशित की गई. अमूमन मतदाता सुची में 18 से 19 वर्ष आयुगुटवाले नये मतदाताओें के नाम पंजीयन को लेकर जबर्दस्त उत्सूकता देखी जाती है. वहीं मतदाता सुची में शामिल रहनेवाले 100 वर्ष से अधिक आयुवाले मतदाताओं का भी अपना महत्व होता है. क्योंकि लोकतंत्र को मजबुत करने हेतु लिये जानेवाले चुनाव में हिस्सा लेते हुए इन ज्येष्ठ मतदाताओें द्वारा समय-समय पर अपना जनप्रतिनिधि चुना गया होता है. साथ ही इन्हीं वरिष्ठ मतदाताओं के अनुभव को देखते हुए नये मतदाता अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित होते है.
मतदाता सुची का अपडेशन करने के बाद प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सुची के मुताबिक जिले में 100 वर्ष से अधिक आयुवाले कुल 2 हजार 265 मतदाता है. जिसमें से सर्वाधिक 500 मतदाता बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में है.

  • 28 हजार से अधिक नव मतदाता

वहीं अंतिम मतदाता सुची में 18 से 19 वर्ष आयु गुटवाले 28 हजार 336 नये मतदाताओं का समावेश हुआ है. जिसमें सर्वाधिक 5 हजार 675 मतदाता धामणगांव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र में पंजीबध्द हुए है. वहीं बडनेरा मेें 2727, अमरावती में 3192, तिवसा में 2995, दर्यापुर में 4504, मेलघाट में 2393, अचलपुर में 3854 तथा मोर्शी में 2997 नये मतदाता पंजीबध्द हुए है.
बता देें कि, जिले में कुल मतदाता संख्या 24 लाख 61 हजार 887 है. जिसमें से 12 लाख 64 हजार 850 पुरूष, 11 लाख 96 हजार 998 महिला व 39 अन्य मतदाताओं का समावेश है.

  • शतायु व नव मतदाताओं की विधानसभा निहाय संख्या

विस क्षेत्र         शतायु मतदाता        नव मतदाता
अमरावती            376                     3192
बडनेरा                500                     2727
दर्यापुर                179                     4504
अचलपुर             187                     3853
मेलघाट              240                     2393
मोर्शी                 246                     2997
तिवसा               308                     2995
धामणगांव          229                      5675

Related Articles

Back to top button