मंत्री राठोड पर लगे आरोपों की जांच हो – पटोले
मुंबई/दि.21 – राज्य के अन्न व औषधी प्रशासन मंत्री संजय राठोड पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की सघन जांच होनी चाहिए. इस आशय की मांग कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने गत रोज उठाई. पटोले ने उपरोक्त मांग करते हुए कहा कि, अभी हाल ही में महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने मंत्री राठोड के कार्यालय में पदस्त तीन अधिकारियों पर भ्रटाचार के आरोप लगाए थे, जो अपने आप में बेहद चिंताजनक व सनसनीखेज मामला है. अत: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मामले को गंभीरतापूर्वक लेकर इसकी जांच करनी चाहिए.
ज्ञात रहे कि, राज्य केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के नेता अनिल नावंदर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि, अन्न व औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड के पीएस व ओएसडी सहित उपसचिव द्बारा मंत्री राठोड के नाम पर भारी भरकम रकम की मांग की जाती है. अन्यथा दवा विक्रेताओं के यहां छापा मारकर बेवजह कार्रवाई की जाती है. यह मामला सामने आने पर मंत्री राठोड ने खुद पर लगे तमाम आरोपों से इंकार कर दिया था.