अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यार्थियों से वसूले गये अतिरिक्त शुल्क की रकम वापिस लौटायी जाये

रिपाइं तहसील अध्यक्ष सिध्दार्थ तंतरपाले की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – स्थानीय विद्यापीठ से संलग्नित पुंडलीक प्रशासकीय महाविद्यालय व तक्षशीला महाविद्यालय सहित कई महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों के अतिरिक्त प्रमाण में परीक्षा शुल्क वसूला गया है. साथ ही जिन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलती है, उनसे भी प्रवेश शुल्क व परीक्षा शुल्क वसूला गया है. अत: ऐसे सभी महाविद्यालयोें को आदेशित किया जाये कि वे संबंधित विद्यार्थियों को अतिरिक्त रकम वापिस लौटाये. इसके साथ ही विद्यापीठ द्वारा ग्रीष्मकालीन परीक्षा को रद्द करते हुए सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन रिपाइं के अमरावती तहसील अध्यक्ष सिध्दार्थ तंतरपाले द्वारा संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
ज्ञापन सौंपते समय रिपाइं अध्यक्ष सिध्दार्थ तंतरपाले, ऋतुराज आठवले, सत्यजीत नितवने, विशाल इंगले, मोहम्मद सैवाज, शिव परिवाले, शितल वासनिक, समीक्षा गोले, समीक्षा सराटे, कोमल यादव आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button