अमरावतीमुख्य समाचार

कानूनी जटीलता में फंसी टकलु और अज्जू की गिरफ्तारी

सुरत के न्यायालय में ‘प्रोड्युस वारंट’ की प्रतीक्षा

  •  अमरावती कोर्ट का ‘रिक्वेस्ट लेटर’ लेकर पुलिस का गुजरात में डेरा

  •  नयन लुनिया के अपहरण का मामला

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 23 – राजापेठ थाना क्षेत्र के तहत शारदा नगर परिसर में करीब डेढ माह पहले फिरौती के लिए 4 वर्षीय मासूम नयन मुकेश लुनिया के अपहरण का मुख्य आरोपी टकलु उर्फ इसरार मुख्तार शेख और अज्जु उर्फ अय्याज उस्मान शेख को इस अपहरण कांड में पूछताछ के लिए राजापेठ पुलिस का दल दोनों की हिरासत के लिए पिछले 3 दिन से गुजरात के सुरत में डेरा लगाए बैठा है, लेकिन सुरत न्यायालय से अभी तक इन दोनों का ‘प्रोड्युस वारंट’ नहीं नकलने के कारण इसी कानून जटीलता में टकलु और अज्जू की गिरफ्तारी में फिलहाल देर लग रही है. खबर है कि 3 दिन पहले ही इन दोनों को नयन लुनिया अपहरण कांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लेने हेतू राजापेठ पुलिस ने ‘रिक्वेस्ट लेटर’ स्थानीय न्यायालय से प्राप्त कर लिया था. यह लेटर लेकर राजापेठ पुलिस थाने के पीआई मंठाले के नेतृत्व वाला दल गुजरात रवाना हुआ.
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 17 मार्च को राजापेठ थाना क्षेत्र के शारदा नगर परिसर में घटीत नयन लुनिया अपहरणकांड के बाद फरार हुए टकलु और अज्जू की राजापेठ पुलिस को तलाश थी. इसी दौरान यह दोनों गुजरात के वडसड जिला अंतर्गत आने वाले उमरगांव के एक व्यापारी को 30 करोड की फिरौती के लिए किडनैप किया था. इसी अपहरण कांड में टकलु उर्फ इसरार और अज्जू उर्फ अय्याज इन दोनों ेके साथ उनके गिरोह में शामिल उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 8 अपहरणकर्ताओं को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 19 अप्रैल तक वे उमरगांव पुलिस की हिरासत में थे. वहां का पीसीआर खत्म होते ही राजापेठ पुलिस ने इन दोनों को नयन लुनिया अपहरणकांड में हिरासत में लेने के उद्देश्य से स्थानीय न्यायालय से ‘रिक्वेस्ट लेटर’ भी हासिल किया. इस लेटर के आधार पर अब सुरत कोर्ट से ‘प्रोड्युस वारंट’ हासिल कर पुलिस इन दोनों को अमरावती लायेगी. फिलहाल इन दोनों को अमरावती लाने में कानूनी जटीलता के कारण देर हो रही है.

Related Articles

Back to top button