अमरावतीमुख्य समाचार

बैंक के १५ संचालक होंगे निर्विरोध

अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक चुनाव नहीं होंगे

अमरावती/दि.५ अभिनंदन अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के १५ संचालकों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है. नामांकन पर्चा दाखिल करने के आखरी दिन से केवल १५ नामांकन पर्चे प्राप्त हुए. जिसके चलते बैंक के चुनाव नहीं लिए जाएंगे और १५ संचालक निर्विरोध चुने जाएंगे.
यहां बता दें कि अभिनंदन अर्बन बैंक के निर्विरोध संचालक मंडल की परंपरा है और यह परंपरा रजत महोत्सव में भी बरकरार रहेगी. जिला बैंकिंग क्षेत्र में एक तरफ संचालक पद के लिए होने वाले रोमांचक चुनावों को देखते हुए बैंक का आदर्श अन्य बैंकों के लिए निश्चित तौर पर अनुकरणीय साबित होगा. विदर्भ में अ ऑडीट श्रेणी रहनेवाली अग्रेसर बैंक के रूप में पहचाना जाता है. सहकार निष्ठ और सहकार भूषण पुरस्कार प्राप्त बैंक की जमापूंजी ४.७५ करोड है. आर्थिक वर्ष में ६.१ करोड का मुनाफा बैंक को मिला है. अमरावती, परतवाडा, अचलपुर, बडनेरा, चांदूरबाजार, नागपुर, धामणगांव रेलवे आदि जगहों पर शाखाएं रहनेवाले बैंक की बडी सदस्या संख्या है. बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, उपाध्यक्ष अनिता चोरडिया व संचालक मंडल के कामकाज बैंक के हितावह रहने से फिर से संचालक निर्विरोध के रूप में अधिकृत रूप से ८ नवंबर को घोषित किया जाएगा.

Back to top button