पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का हुआ सत्कार
अमरावती/दि.३० – पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्ववाली केंद्र सरकार द्वारा अपने सात वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में पीडीएमसी प्रभाग की पार्षद तथा भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव सुरेखा लुंगारे ने पीएम आवास योजना का लाभ प्राप्त लाभार्थियों के सत्कार हेतु तपोवन परिसर के कृष्णानगर स्थित पीएम आवास योजना की इमारत में सत्कार समारोह का आयोजन किया था. भाजपा शहराध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यक्रम में महापौर चेतन गावंडे के हाथों इस परिसर में साकार पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर गुटनेता तुषार भारतीय, गजानन देशमुख, रवि खांडेकर, महिला मोर्चा अध्यक्ष लता देशमुख, पार्षद प्रमिला जाधव, महिला मोर्चा महासचिव श्रद्धा गहलोत, मंडल अध्यक्ष गजानन जाधव, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सविता भागवत आदि मान्यवर मौजूद थे. इस समय सभी मान्यवरों का परिसर के नागरिकों द्वारा पुष्प देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम के प्रास्ताविक में प्रभाग की पार्षद सुरेखा लुंगारे ने बतलाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चार समूहों में कौनसी पद्धति से कार्य किया जा रहा है और कितने घर बनाए गए है. इसके बाद संजय थोरात, दीपक लव्हाले, संजय कुंटे, राजू साबले, पांडूरंग ढोक, दिनेश दलवी, दिनेश ढगे, शेखर व्यवहारे, गणेश खरबडे, प्रकाश अवचार, संदीप राऊत इन ११ लाभार्थियों को प्रातिनिधिक तौर पर नरेंद्र मोदी की प्रतिमा व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया.
संचालन दीपक लव्हाले ने किया. आभार संजय थोरात ने माना. कार्यक्रम में दिगंबर लुंगारे, राजेश काले, हरिदास जाधव, संगीता पाठक, गणेश गवई, मुकूंद इंदूरकर, सुरेखा पोटफोडे, अमोल वरघट, दीपाली गिरमकर, राजू सोलंके, रमेश शिरसाट, शिरालकर, भूपेंद्र जाधव, दीपक काले, वैशाली आरोकार, अंजली उघडे, रोहित हटाले आदि मौजूद थे.