अमरावतीमुख्य समाचार

बेटियों का जन्मदर नांदगांव खंडेश्वर तहसील में सर्वाधिक और चांदुर बाजार में सबसे कम

पूरे वर्ष में 24175 बच्चो ने दिया जन्म, इसमें 12556 लडके और 11619 लडकियां

अमरावती /दि. 2– जिले में पूर्ण वर्ष में 24175 बच्चों का जन्म हुआ है. इसमें 12556 लडके और 11619 लडकियां है. अन्य तहसीलों की तुलना में नांदगांव खंडेश्वर तहसील में लडकियों का जन्मदर जिले में सर्वाधिक रहा है. इस तहसील में पूरे वर्ष में 170 लडकियों ने तथा 163 लडको ने जन्म लिया है. जिले में एक हजार लडको की तुलना में 925 लडकियों की जन्मदर रहते नांदगांव तहसील अव्वल है.
पिछले कुछ वर्षो में जिले में लडकियों का जन्मदर बढा रहा तो भी लडके और लडकियों का जन्मदर समांतर लाने के लिए स्वास्थ विभाग को काफी प्रयास करने पडेंगे. चांदुर बाजार तहसील में लडकियों का जन्मदर सबसे कम है. यहां वर्षभर में 108 लडको का और 68 लडकियों का जन्म हुआ है. भातकुली तहसील में 92 लडको की तुलना में 93 लडकी, चांदूर रेलवे में 117 लडको की बराबरी में 117 लडकी तथा नांदगांव खंडेश्वर में 163 लडको की तुलना में 170 लडकियां, ऐसा जन्मदर रहा है. अमरावती, अचलपुर जैसी बडी तहसीलों में लडके और लडकियों की जन्मदर में काफी अंतर है. अमरावती में पूर्ण वर्ष में 4209 लडके तथा 3875 लडकियां और अचलपुर तहसील में 2290 लडके तथा 2106 लडकियों का जन्म हुआ है.

जनजागरण आवश्यक
वर्ष 2023 में लडको की तुलना में लडकियों का जन्मदर कम है. उसे बढाने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा जनजागरण किया जा रहा है. जिले में एक हजार लडको की तुलना में 925 लडकियां, ऐसी वर्तमान स्थिति है. इसमें सुधार होना आवश्यक है.
– डॉ. सुरेश आसोले, जिला स्वास्थ अधिकारी.

Related Articles

Back to top button