अमरावतीमुख्य समाचार

उसी कुंए में मिला नन्ही आरूषी का शव

अमरावती की रेस्क्यू टीम को मिली सफलता

वरूड़/दि.२४ – बीते दो दिन पहलू तहसील के ढगा में छह माह के बच्चे को लेकर घर से निकली महिला का शव शुक्रवार को कुएं में मिलने के बाद उस बच्चे को ढूंढा जा रहा था. शनिवार की दोपहर में आपदा प्रबंधन की टीम ने उसी कुंए से बच्चे का शव भी बाहर निकाला. मां और बेटी का शव एक ही कुंए में पाए जाने से महिला ने अपने बच्चे के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या किए जाने की जानकारी स्पष्ट हुई है. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.
यहां मिली जानकारी के अनुसार ढगा निवासी प्रिया धोटे (28) नामक महिला अपनी आरूषी नामक छह साल की बेटी को लेकर २२ जुलाई की शाम में घर से चली गयी थीं. प्रिया के घर से चले जाने की बात जब परिजनों को पता चली तो उसे ढूंढने की कोशिश की गई. लेकिन उसका कहीं पर भी पता नहीं लग पाया. इसी दरम्यिान २३ जुलाई शुक्रवार की सुबह इस्माईलपुर खेत परिसर में स्थित जनार्दन घोरमाडे के खेत के कुएं में प्रिया का शव दिखाई दिया. लेकिन आरूषी का कहीं भी अता पता नहीं लग रहा था. इसीलिए आरूषी को पुलिस और परिसर के नागरिक ढूंढने में जुटे हुए थे. आरूषी का शव भी कुंए में होने का अनुमान रहने से उसको ढूंढा जा रहा था. जिस कुंए में प्रिया का शव मिला वह कुंआ काफी गहरा होने के साथ ही उसमें दलदल और भरपूर पानी होने से मोटर पंप की सहायता से पानी निकालने का काम शुरू किया गया. लेकिन ऐन समय पर बिजली गुल हो जाने से तलाशी अभियान अध्ाूरा रह गया. इसी दरम्यिान शनिवार की सुबह जिलाधिकारी कार्यालय की आपदा प्रबंधन की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची और कुंए का पानी बिजली मोटर पंप की सहायता से निकाला गया. कुंए का पानी कम होने के बाद दोपहर के समय आरूषी का शव भी कुंए के पानी से बाहर निकाला गया. सुबह से बारिश जारी रहने और बार-बार बिजली आपूर्ति खंडित होने से रेस्क्यू करने में बाधाएं आ रही थीं. आखिरकार बाधाओं को दूर करते हुए आरूषी का शव बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को सफलता मिली. इस कार्य में सुनील काकडे, ऋषीकेश काकडे, अनिल कडू, प्रफुल्ल जंगले, राकेश घोरमाडे, शैलेश घेारमाडे इस्मलामपुर के उपसरपंच ज्ञानेश्वर नारिंगे, मनोज राऊत, मोहन मेश्राम, श्रीराम बागडे, अनिल कडू, किरण गावंडे, पफुल जंगले, शैलेश घोरमाडे, नरेश घोरमाडे, मनोज घोरमाडे, बबनराव काले, ज्ञानेश्वर ठाकरे, पियूष काकडे, आशिष काकडे, राजेंद्र कडू, मंगेश धोटे, वसंतराव धोटे प्रविण धोटे ने प्रयास किया. वहीं इस दौरान घटनास्थल पर वरूड के पीएसआई योगेश हिवसे, उमेश बुटले, दीपक पंधरे, सुमित पिढेकर सुबह से तैनात थे. जबकि वरुड के थानेदार प्रदीप चौगांवकर, मंडल अधिकारी डी.बी.गेडाम, पटवारी वाय.बी.बुर्‍हाण, ग्रामपंचायत कर्मचारी मंगेश राऊत, कोतवाल मोहन मेश्राम, श्रीराम बागडे, पुलिस पाटील किरण गावंडे भी रेस्क्यू के दौरान मौजूद थे. अमरावती की रेस्क्यू टीम में मनोज इंगोले, मनिष उताणे, निखिल चौधरी, विक्की हिवराले, वाहन चालक राजू शेंडे का समावेश था. प्रिया के शव का पोस्टमार्टम कर शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया गया. वहीं आज आरूषी का शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में रवाना किया गया. केवल छह माह की आरूषी के साथ प्रिया धोटे ने आत्महत्या की है, यह मामला अब भी रहस्य बना हुआ है. जिसके चलते पुलिस ने मामले की जांच अब शुरू कर दी है. मामले की जांच थानेदार प्रदीप चौगांवकर के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button