अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा के नजदीक से बहने वाली तापी नदी व गडगा नदी के संगम में अज्ञात व्यक्ति डूबने की खबर जिला नियंत्रण कक्ष को मिली थी. जिसके बाद जिला रेस्क्यू टीम ने आज सुबह नदी पात्र से अज्ञात व्यक्ति का शव बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 1 अक्तूबर की रात 8 बजे के करीब जिलाधिकारी कार्यालय के नियंत्रण कक्ष को खबर मिली थी कि, तापी व गडगा नदी के संगम वाले नदी पात्र में अज्ञात व्यक्ति डूब गया है. जिसके बाद जिलाधिकारी पवनीत कौर व राज्य आरक्षित पुलिस बल गट क्रमांक 9 के समादेशक हर्ष पोद्दार के आदेश के अलावा निवासी उपजिलाधिकारी आशिष बिजवल व जिला आपदा व प्रबंधन अधिकारी सुरेंद्र रामेकर तथा पुलिस निरीक्षक मारोती नेवारे के मार्गदर्शन में जिला रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची व आज शनिवार को नदी पात्र से अज्ञात व्यक्ति का शव बाहर निकाला गया. जिला रेस्क्यू टीम लाइट बायरिंग व हुक की सहायता से शव ढुंंढने का प्रयास किया. लगातार 1 घंटे के प्रयासों के बाद शव पत्थरों के कोने में अटका हुआ दिखाई दिया. दोनों नदियों के संगम के साधारणत: एक किलोमीटर दूरी पर शव पाया गया. रेस्क्यू टीम ने शव को पानी से बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया. शव 2 से 3 दिनों से पानी में रहने के कारण फुग चुका था. वहीं बडे पैमाने पर बदबू भी फैल रही थी. रेस्क्यू टीम में देवानंद भुजाडे, सचिन धरमकर, कौस्तुभ वैद्य, भुषण वैद्य, गजानन वाडेकर, हिरालाल पवार, पंकज येवले, अजय आसोले, महेश मांदेले, चालक गजानन मुंडे, चालक प्रमोद सरवरे का समावेश रहा.