ब्रिटीशकालीन पूल का नुतनीकरण किया जाये
पूर्व पालकमंत्री पोटे ने की केंद्रीय मंत्री गडकरी से मांग
अमरावती/दि.30 – शहर के बीचोंबीच रहनेवाले रेल्वे स्टेशन चौक पर बने ब्रिटीशकालीन पूल का नुतनीकरण किया जाये. इस आशय की मांग पूर्व जिला पालकमंत्री व विधान परिषद सदस्य प्रवीण पोटे पाटील द्वारा केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से की गई.
विगत दिनों अमरावती जिले के दौरे पर आये केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए विधायक प्रवीण पोटे ने कहा कि, रेल्वे स्टेशन चौक से राजकमल व जयस्तंभ की ओर जानेवाले इस रेल्वे पुल का निर्माण ब्रिटीशकाल के दौरान 100 वर्ष पूर्व किया गया था और अब इस पुल पर कई स्थानों पर दरारे पड गई है और यह पूल काफी हद तक जीर्ण-शीर्ण भी हो गया है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि, इस पुल का नुतनीकरण किया जाये, अन्यथा भविष्य में किसी बडे हादसे के घटित होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता. साथ ही पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटील ने यह भी कहा कि, इस पुल का सर्वेक्षण करते हुए नई पध्दति से आरओबी वाहन तल की व्यवस्था रहनेवाला नया पूल तैयार किये जाने से राजकमल चौक व जयस्तंभ चौक पर लगनेवाली ट्राफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है. साथ ही शहर के बीचोंबीच आवाजाही व पार्किंग के लिए काफी बडी जगह उपलब्ध हो जायेगी. साथ ही इस पुल के दोनों ओर स्थित व्यापार-व्यवसाय के लिए भी नये अवसर उपलब्ध होंगे. जिससे शहर के आर्थिक विकास को गति मिलेगी.