-
नागपुरी-वरूड मार्ग पर ढगा के पास हादसा
अमरावती/दि.१७ – जिले के वरूड तहसील में आनेवाले ढगा गांव के पास रविवार की शाम ६.३० बजे के करीब ट्रैक्टर से टकराकर रापनि की बस पुल से नीचे जा गिरी. इस हादसे में २० से ३० यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है. घायल यात्रियों को आमनेर के ग्रामीण अस्पताल व वरूड ग्रामीण अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर से वरूड की ओर आनेवाली रापनि के काटोल डिपो की बस नंबर एमएच-४० एक्यू-६०५६ ने ढगा गांव के पुल के पास ट्रैक्टर नंबर एमएच-२७ यू-११२५ को जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर को टक्कर मारने के बाद बस चालक का स्टेअरिंग पर से नियंत्रण छूट गया और बस सीधे पुल के नीचे जा गिरी. इस हादसे में २५ से ३० यात्री घायल होने की जानकारी है. घायल यात्रियों को आमनेर व वरूड के ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया है. वहीं गंभीर घायलों को अमरावती रेफर किया गया है. घायलों में प्रफुल पांडुरंग मुंदाणे (26), चंद्रशेखर सुरेश टरके (29) निवासी.साहूर, तहसील आष्टी, हनिफ शाह (20), अफसाना परवीन शाह (28) दोन्ही रा.शेंदुरजनाघाट, मधुकर नागदेवे (65), कांता नागदेवे (52), निलेश नागदेवे (32) काठीवाले कॉॅम्प्लेक्स, वरुड, कैलास कुसरे (35) वरुड, बस्तीराम युवनाते (65), सिंधु युवनाते (60) शेंदुरजनाघाट, आनंद वाघमारे (18), विजय वाघमारे (45) जरुड, रविंद्र सर्याम (30) कुरली, रामदयाल सिरसाम (30) वरुड, ज्ञानेश्वर धर्माले (50) चिंचरगव्हाण, सुरज प्रकाश बरडे (30) पार्डी, मोर्शी, अन्वर कलंदर शाह (40), कमलेश रामराव हरले (35), संजय पोडल,वरुड, मीरा आगरकर (50) लोणी, अजाबराव बापुराव वानखडे (80) शनिवार पेठ, वरुड का समावेश है.घटना की जानकारी मिलते ही विधायक देवेंद्र भुयार ने घटनास्थल पर भेंट देकर घायलों की जानकारी हासिल की. वहीं परीविक्षाधीन आईपीएस अधिकारी श्रेणिक लोढा व डिपो प्रबंधक जीवन वानखडे ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया.