अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

बस में झपकी लगी और 41 ग्राम सोने के आभूषण गायब

अकोला/दि.27 – मूर्तिजापुर से अकोला के बीच रापनि बस से यात्रा कर रही महिला यात्री को नींद की झपकी लगते ही अज्ञात चोर ने उसकी बैग में रखे 41 ग्राम सोेन के आभूषण चुरा लिए. इस मामले में खरब ढोरे निवासी रश्मी स्वप्निल ढोरे (40) नामक महिला की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए चोर की तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button