दिल्ली./ दि.5 – नरेंद्र मोदी सरकार देश के साधारणजनों को अनेक प्रकार की सुविधा दे रही है. गरीब परिवारों को अनाज योजना एक वर्ष के लिए बढा दी गई है. अब एक बडा निर्णय किया गया है. जिसके तहत आमजनों को डिश टीवी मुफ्त दी जाएगी. दूरदर्शन और आकाशवाणी की स्थिति सुधारने के लिए सरकार व्दारा उक्त निर्णय किये जाने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, 2539 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है. मोदी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया. दुर्गम, सीमावर्ती और जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को नि:शुल्क डिश सुविधा दी जाएगी. लगभग 7 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.
डीटीएच का विस्तार करने की केंद्र सरकार की योजना है. इसके साथ ही पुराने स्टुडियो, उपकरण एवं ओबी वैन भी बदल दी जाएगी. फिलहाल दूरदर्शन के 36 टीवी चैनल हैं. 28 प्रादेशिक चैनल हैं, आकाशवाणी के 500 केंद्र हैं. केंद्र का दावा है कि, इससे रोजगार को बढावा भी मिलेगा. दूरदर्शन और अन्य क्षेत्र में रोजगार निर्मित होंगे. युवकों को कौशल्य दिखाने का अवसर है.