महाराष्ट्रमुख्य समाचार

गेंद निकालने टीन पर चढे बच्चे को लगा विद्युत करंट

मुलशी -/दि.14 यहां से पास ही स्थित पौड गांव में क्रिकेट खेलते समय छत पर चढे 13 वर्षीय लडके को वहां पर लटक रहे महावितरण के विद्युत तारों की वजह से बिजली का तेज झटका लगा. जिसकी वजह से श्रेयश राउत नामक 13 वर्षीय बच्चें की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिजली का झटका लगने के बाद श्रेयश टीन से नीचे गिरा और उसका शरीर कई स्थानों से झुलस भी गया. जिसके बाद उसे पुणे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Back to top button