अमरावतीमुख्य समाचार

पुलिस सुरक्षा घेरे में चलते है शहर के सम्मानित

  • अधिकांश जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को मिली है पुलिस की सुरक्षा

  • शहर सहित जिले में निजी कारणों से किसी के पास पुलिस सुरक्षा नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१  – अमूमन महत्वपूर्ण व अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों को गृह विभाग की अनुशंसा पर पुलिस सुरक्षा का दायरा प्रदान किया जाता है. साथ ही कुछ पदों के साथ पुलिस(AMRAVATI POLICE) सुरक्षा की सुविधा अनिवार्य तौर पर जुडी रहती है. वहीं कई लोेगबाग अपने निजी सुरक्षा कारणों से भी अपने साथ ‘वर्दीधारी‘ सुरक्षा रक्षक रखते है. इस संदर्भ में स्थानीय स्तर पर की गई पडताल में पता चला है कि, अमरावती शहर सहित जिले में किसी भी व्यक्ति को इस समय निजी कारणों के चलते पुलिस सुरक्षा प्रदान नहीं की गई है. वहीं शहर सहित जिले के कुछ अति विशिष्ट सम्मानित हमेशा सशस्त्र पुलिस सुरक्षा के साये में रहते है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य की कैबिनेट मंत्री व जिला पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर तथा राज्यमंत्री बच्चू कडू को मंत्रिपद पर रहने के चलते चौबीसौ घंटे सशस्त्र अंगरक्षक प्रदान किया गया है.जो स्टेनगन के साथ पूरा समय साये की तरह इन मंत्रियों के साथ तैनात रहता है. वहीं इन दोनों मंत्रियोें के घर पर चौबीसौ घंटे पुलिस बंदोबस्त तैनात रहता है. इसके अलावा ये दोनों मंत्री जब भी किसी कार्यक्रम में जाते है तो, उनके वाहनोें के आगे-पीछे पुलिस कॅनवाय द्वारा एस्कॉटिंग की जाती है और इस कॅनवाय में पांच से सात सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात रहते है.
इसके अलावा संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह व जिलाधीश शैलेश नवाल को सशस्त्र अंगरक्षक की सुविधा प्रदान करने के साथ ही इन दोनो अधिकारियों के सरकारी बंगलों पर भी पूरा समय पुलिस बंदोबस्त तैनात रहता है. वहीं मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, जिप सीईओ अमोल येडगे तथा जिले की प्रमुख न्यायाधीश उर्मिला जोशी फालके के साथ पूरा समय सशस्त्र अंगरक्षक की तैनाती रहती है.
इन सबके साथ ही जिले की सांसद नवनीत राणा के पास दो सशस्त्र महिला पुलिस, स्थानीय विधायक सुलभा खोडके के पास एक सशस्त्र महिला पुलिस की बतौर अंगरक्षक तैनाती है. वहीं विधायक राजकुमार पटेल, देवेंद्र भूयार, श्रीकांत देशपांडे व रवि राणा के पास भी पूरा समय एक-एक सशस्त्र पुलिस कर्मी बतौर अंगरक्षक तैनात रहता है. इन तमाम लोगोें के अलावा जिले के अन्य किसी आम नागरिक द्वारा इस समय किसी भी निजी सुरक्षा कारण के चलते पुलिस सुरक्षा की सुविधा नहीं ली गयी है. बता दें कि, किसी पर्याप्त व समूचित कारण के लिए किसी भी आम व्यक्ति द्वारा पुलिस महकमे में आवश्यक शुल्क भरकर पुलिस सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है. जिसके चलते कभीकभार कुछ लोग विधिवत आवेदन करते हुए पुलिस सुरक्षा प्राप्त करते है. किंतु फिलहाल शहर सहित जिले में किसी के भी द्वारा इस सुविधा का लाभ नहीं लिया जा रहा.

Related Articles

Back to top button