शहर में जल्द ही सभी सडके होंगी अतिक्रमण मुक्त
सीपी डॉ. सिंह ने यातायात को सुचारू रखने जारी किये निर्देश
-
यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर बुलाई संबंधितोें की मिटींग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – इन दिनों अमरावती शहर में सडकों को चौडा करने के बावजूद ही यातायात व्यवस्था काफी हद तक बेतरतीब है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारू व अनुशासित रखना बेहद जरूरी है. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के संदर्भ में पुलिस सहित संबंधित विभागोें के अधिकारियों की एक बैठक बुलायी गयी. जिसमें उन्होंने पूरे शहर की मौजूदा स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये.
इस बैठक में मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव तथा विक्रम साली, लोकनिर्माण विभाग की अधीक्षक अभियंता अरूंधती शर्मा, पुलिस निरीक्षक रमेश टाले, यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले तथा मनपा अतिक्रमण विभाग व निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. इस बैठक में कहा गया कि, शहर में इन दिनों सब्जी व फल विक्रेताओं के हाथगाडियों की संख्या काफी बडे पैमाने पर बढ गई है और उनके द्वारा विभिन्न चौक-चौराहों पर किये गये अतिक्रमण की वजह से यातायात में व्यवधान पैदा हो रहा है. अत: इस तरह के अतिक्रमणों को हटाया जाना चाहिए.
इसके साथ ही शहर में ब्लैक स्पॉट के तौर पर चिन्हीत किये गये स्थानों पर सतर्कता के सूचना फलक लगाने, चित्रा चौक से नागपुरी गेट के बीच रास्ते पर बने गढ्ढों को बुझाने, सिमेंट रोड के दोनों ओर पेविंग ब्लॉक लगाने के काम को तेज गति से पूर्ण करने उडानपूल के नीचे और सडकों के दोनों ओर नियोजीत पार्किंग स्थल पर टू विलर व फोर विलर पार्किंग के फलक लगाने, शहर के प्रमुख चौराहों पर झेब्रा क्रॉसिंग तथा रास्तों के किनारे पार्किंग के लिए यलो क्रॉसिंग लगाने, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अनधिकृत होर्डिंग्ज लगानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने, जवाहर गेट से प्रभात चौक और दीपक चौक से जयस्तंभ चौक पर वन-वे का बोर्ड लगाने, शहर के लिए मंजुर सीसीटीवी प्रोजेक्ट की कार्रवाई को जलदगति से पूर्ण करने, पुलिस कर्मचारी निवासस्थान की दुरूस्ती का काम जल्द से जल्द पूर्ण करने, लॉकडाउन के दौरान तय समयावधि के बाद भी खुले रहनेवाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करने, शहर में जिन रास्तों पर वाहनों की गति सीमा तय की गई है, उन स्थानों पर इससे संबंधित फलक लगाने के निर्देश शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये. साथ ही रोड डिवाईडर व स्पीड ब्रेकर को लेकर प्राप्त होनेवाली शिकायतों का निवारण करने हेतु मनपा, पुलिस विभाग, सार्वजनिक लोकनिर्माण, परिवहन विभाग, विद्युत महामंडल व जीवन प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों का समावेश करते हुए एक समिती का गठन करने और समिती द्वारा आवश्यक निर्णय लेकर समस्याओं का निराकरण करने को लेकर चर्चा की गई.