मुख्य समाचार

२८ को बंद रहेगी शहर की जलापूर्ति

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय तपोवन परिसर में अमृत योजना अंतर्गत बनाये गये नये जलशुध्दीकरण केंद्र (New water purification centers built under Amrit Yojana) को कार्यान्वित करने हेतु यहां पर अस्तित्व में रहनेवाली १५०० मिमी व्यास की गुरूत्ववाहिनी पर स्लूस वॉल्व लगाने का काम आगामी २८ अगस्त को किया जाना है. जिसके चलते २८ तारीख को अमरावती शहर में दोपहर व शाम के समय भीमटेकडी, मायानगर, विमवि, पैराडाईज कालोनी, राठी नगर, अर्जून नगर, मंगलधाम व कैम्प परिसर स्थित जलकुंभ से जलापूर्ति नहीं होगी और इन क्षेत्रों में ३० अगस्त से नियमित तौर पर जलापूर्ति की जायेगी, ऐसी जानकारी मजीप्रा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती में दी गई है.

Related Articles

Back to top button