अमरावती प्रतिनिधि/दि.10 – विधायक सुलभा खोडके द्वारा स्थानीय प्रभाग क्र. 3 के रिहायशी इलाकों में इलेक्ट्रीक पोल लगाने के काम का औपचारिक रूप से शुभारंभ करते हुए कहा गया कि, वे अमरावती शहर में जनसहभाग से विकास की संकल्पना साकार करेंगी. साथ ही अमरावती शहर में मुलभुत नागरी सुविधाएं समूति ढंग से उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर पार्षद प्रशांत डवरे, मंजूश्री महल्ले, निलीमा काले, प्रशांत महल्ले, वर्षा कुर्हेकर, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदीप अंधारे, सहायक अभियंता परेश कनाटे, नितीन तट्टे, सचिन गायकवाड, प्रशांत इंगोले, मुकूंद देशमुख, एड. महेश देशमुख, दीपक गुडधे, निरंजन राठोड, हरी घाटे, राजेंद्र जाणे, राजेंद्र देशमुख, अवि राठोड, राजेंद्र वाघ, प्रवीण भुस्कटे, समाधान दहातोंडे, श्रीपाद टोहरे, ठाकरे, आखरे, उमेकर, घराठे आदि मौजूद थे. संचालन मंजूश्री महल्ले ने किया आभार निलीमा काले ने माना.