मुख्य समाचारविदर्भ

73 वर्षीय आंदोलनकर्ता की हालत बिगड़ी

नागरिक धमके बीडीओ के चेंबर में

चांदूर बाजार दि.13– तहसील के सोनोरी निवासी अरूण मडघे के पुश्तैनी मकान के सामने की जगह की आटाचक्की ग्राम पंचायत द्वारा ढहाई जाने से आजीविका की समस्या निर्माण हुई है. इसलिए न्याय की मांग को लेकर 73 वर्षीय अरूण मडघे ने 6 फरवरी से बेमियादी अनशन शुरु किया.अनशन के आठवे दिन अनशनकर्ता की हालत बिगडी. जिसे देखे नागरिक आक्रमक होकर बीडीओ के चेंबर में धमके. विगत 76 वर्षों से आटाचक्की शुरु थी, किंतु ग्रापं सचिव ने प्रस्ताव पारित कर आटाचक्की ढहाने का आरोप अरूण मडघे ने लगाया. इस संदर्भ में जांच कर सचिव को निलंबित करने की मांग मडघे ने की थी. अनशनकर्ता की हालत बिगडने से नागरिकों की आक्रामक भूमिका को देख आश्वासन दिया गया. बीडीओ और ग्राम सचिव के लिखित आश्वासन के बाद 3 घंटे बाद हुई स्थिति शांत हुई. थानेदार सूरज बोंडे ने मध्यस्थी कर मामले को शांत किया. 73 वर्षीय अरूण मडघे को उपचार हेतु जिला अस्पताल रवाना किया गया. थानेदार सूरज बोंडे, ब्राह्मणवाडा थडी थानेदार उल्हास राठौड़, सहायक पुलिस निरीक्षक भुई मैडम, पीएसआई सिद्धू उमाले, पीएसआई मोहन धोंगडे, पीएसआई नील डाबेराव सहित पुलिस दल मौके पर मौजूद था.

Related Articles

Back to top button