अमरावतीमुख्य समाचार

नाबालिक लडकी के फंदे पर लटकी लाश मिली

पोस्टमार्टम से हुआ गर्भवती रहने का खुलासा

* मौत की वजह स्पष्ट नहीं, जांच जारी
* जेवड नगर परिसर में सनसनी
अमरावती/दि.3- स्थानीय जेवड नगर परिसर स्थित पुराना महादेव मंदिर के पास नीम के झाड से फांसी के फंदे पर करीब 15 वर्षीय नाबालिग लडकी की लाश 1 सितंबर की शाम 4.30 बजे लटकी हुई बरामद हुई थी. पहले इसे प्राथमिक अनुमानों के मुताबिक आत्महत्या का मामला माना गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस युवती के मरने की वजह तो साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन यह जरूर पता चला है कि, यह नाबालिग लडकी गर्भवती थी और उसके पेट में करीब चार से छह सप्ताह का गर्भ था. जिसका सीधा मतलब है कि, नाबालिग व अविवाहित रहनेवाली इस लडकी के साथ किसी ने जबरन शारीरिक संबंध स्थापित करते हुए उसे गर्भवती कर दिया था. ऐसे में अब उसकी मौत के मामले को लेकर अलग ही संदेह पैदा हो रहा है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 1 सितंबर को दोपहर 4.30 बजे के आसपास राजापेठ पुलिस स्टेशन को जेवड नगर में नीम के पेड पर फांसी के फंदे से एक लडकी की लाश लटकी रहने के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. इस समय लडकी की लाश और घटनास्थल के आसपास कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ था. हालांकि इस समय मृतका की शिनाख्त हो चुकी थी. प्रथमदृष्टया साक्षों के आधार पर पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही थी. लेकिन दूसरे दिन 2 सितंबर को मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद जो रिपोर्ट सामने आयी, उसने सभी को हैरत में डाल दिया. क्योंकि इस रिपोर्ट में मौत की वजह को लेकर कुछ भी नहीं लिखा था, बल्कि यह जरूर दर्ज था कि, मरते समय मृतका करीब चार से छह सप्ताह की गर्भवती थी. इस रिपोर्ट को देखकर हर कोई हैरत में पड गया, क्योंकि मृतका नाबालिग रहने के साथ ही अविवाहीत भी है. जिसका सीधा मतलब है कि, मृतका के साथ किसी ने जबरन शारीरिक संबंध स्थापित किये थे. जिससे वह गर्भवती हो गई थी. ऐसे में अब इस मौत को लेकर संदेह के बादल गहरा गये है. बहरहाल राजापेठ पुलिस द्वारा फिलहाल भादंवि की धारा 376 सहित पोक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button