महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देश को पता चली है आम जनता की ताकत

मुख्यमंत्री ठाकरे की प्रतिक्रिया

  • कृषि कानून रद्द करने का किया स्वागत

मुंबई/ दि.19 – कृषि कानून वापस लेने का निर्णय की घोषणा पीएम मोदी ने की है. इस निर्णय को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री ठाकरे ने अपनी राय देते हुए कहा कि आम जनता की ताकत अब देश को पता चल गई है. आम आदमी क्या कर सकता है और उसकी ताकत क्या होती है, यह इस बात का उदाहरण है.
बता दें कि, बीते सालभर से जिन विवादास्पद कृषि अधिनियमों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है, यह कानून वापस लेने का निर्णय आज सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने लिया. इस निर्णय का विपक्षी दलों नेे स्वागत किया है, लेकिन भाजपा के नेता इस निर्णय पर नाराज है. राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने इस निर्णय के बाद आंदोलनकारी किसानों का अभिनंदन किया.
मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि किसान कानून के खिलाफ देशभर में विरोधी माहौल बना हुआ था, आंदोलन चल रहे थे और आज भी शुरु ही है, लेकिन अन्नदाताओं ने अपनी एकजुटता की शक्ति दिखाई है. इस आंदोलन के दौरान जो किसान शहीद हुए है, उन्हें अभिवादन!

Related Articles

Back to top button