अक्तूबर तक पूरी तरह नहीं खुलेंगी अदालते
राज्य के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता ने दिये संकेत
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – फीलहाल कोरोना (Corona) को लेकर जिस तरह के हालात है, उसे देखते हुए आगामी एक-दो माह तक राज्य की अदालतों (Court) में पहले की तरह सामान्य तरीके से कामकाज नहीं होगा. इस आशय के संकेत मुंबई हाईकोर्ट (Mumbai High Court) के मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता (Dipankar Dutta) ने दिये है. बता दें कि, दो दिन पूर्व सडक मार्ग के जरिये नागपुर से मुंबई की ओर रवाना हुए चीफ जस्टीस दीपांकर दत्ता रात्री विश्राम हेतु स्थानीय सरकारी विश्राम गृह में रूके थे.
जहां पर दुसरे दिन सुबह जिला वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे व सचिव एड. प्रवीण ठाकरे सहित एड. प्रविण पाटिल व एड. विनय साबले ने चीफ जस्टीस दत्ता से मुलाकात कर उनका स्वागत किया. पांच मिनट की इस मुलाकात में वकीलों के इस प्रतिनिधी मंडल ने चीफ जस्टीस दत्ता से अदालतों में कामकाज पहले की तरह नियमित शुरू होने को लेकर बातचीत की. जिसमें चीफ जस्टीस दत्ता ने कहा कि, कोरोना की वजह से जैसे-तैसे पांच माह तो निकल ही गयी है. हम सभी ने और एक-दो माह सब्र करना चाहिए. चीफ जस्टीस दत्ता के इस कथन से स्पष्ट संकेत मिलता है कि, आगामी सितंबर व अक्तूबर माह के दौरान भी अदालतों में पहले की तरह नियमित व सामान्य कामकाज शुरू नहीं होने जा रहा.