अमरावतीमुख्य समाचार

पत्रकारों के कोविड टीकाकरण शिबिर को मिला शानदार प्रतिसाद

मीडिया कर्मियों सहित हॉकर्स ने भी लिया शिबिर का लाभ

जिला मराठी पत्रकार संघ, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त उपक्रम

अमरावती/दि.४ –जिले के प्रिटं व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में कार्यरत 45 वर्ष से अधिक आयुवाले संपादकों, पत्रकारों, कॉम्प्युटर ऑपरेटरों, क्लरीकल स्टाफ, एजेंटों व हॉकर्स सहित अन्य कर्मचारियों हेतु रविवार 4 अप्रैल को रेल्वे स्टेशन रोड पर गजानन महाराज मंदिर के पीछे स्थित मनपा के टीकाकरण केंद्र में नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन जिला मराठी पत्रकार संघ, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इस शिबिर में मीडिया से जुडे 45 वर्ष से अधिक आयुवाले संपादकों, पत्रकारों, फोटोग्राफरों, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों, कार्यालयीन कर्मचारियों, अखबार वितरकों व हॉकर्स ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर कोविड टीकाकरण का लाभ लिया. इस शिबिर का उद्घाटन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम के हाथों हुआ तथा इस अवसर पर बतौर प्रमुख अतिथि जिला मराठी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महासचिव प्रफुल घवले व अरूण जोशी तथा पैथोलॉजीस्ट डॉ. अमोल नरोटे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button