अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाईन खरीदी का क्रेझ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढा

  • मोबाईल ने आसान कर दी खरीददारी

  • लोगबाग घर बैठे मंगा रहे जरूरत का सामान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इन दिनों जहां एक ओर दीपावली पर्व के मद्देनजर शहर सहित जिले के सभी बाजार एक से बढकर एक साजो-सामान से अटे पडे है, वहीं दूसरी ओर ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियां भी एक से बढकर एक आकर्षक व लुभावने ऑफर देते हुए ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने का प्रयास कर रही है. इन दिनोें वैैसे भी शहरी लोगों, विशेषकर युवाओं में ऑनलाईन शॉपिंग करने का रूझान काफी हद तक बढ गया है. वहीं कोरोना के चलते लागू किये गये लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगोें में भी ऑनलाईन शॉपिंग कंपनियों ने अपनी पैठ बना ली है. ऐसे में अब दीपावली पर्व के अवसर पर शहरी लोगों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगबाग भी अपनी त्यौहार संबंधी जरूरतों को लेकर जमकर खरीददारी कर रहे है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले दीपावली पर्व से 15-20 दिन पूर्व ही लोगों में दीपावली की खरीददारी को लेकर दौडभाग दिखाई देने लगती थी और नये कपडे-लत्ते सहित घर की जरूरत से संबधीत इलेक्ट्रीकल व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद एवं वाहन आदि की खरीददारी की जाती थी. लेकिन विगत दो-तीन वर्षों से लोगोें की खरीददारी से संबंधित आदतों में काफी हद तक बदलाव देखा गया है और धीरे-धीरे लोगबाग अब इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों व कपडों सहित कई एक्सेसेरिज को ऑनलाईन खरीदना पसंद करने लगे है. जिसका सीधा असर स्थानीय बाजारों पर दिखाई देने लगा है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, ऑनलाईन खरीददारी करते समय ग्राहकों के पास बहुत सारे पर्याय उपलब्ध होते है. साथ ही ऑनलाईन कंपनियों द्वारा एक से बढकर एक ऑफर व डिस्काउंट भी दिये जाते है. ऐसे में यह ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफार्म देखते ही देखते लोगों के बीच अच्छेखासे लोकप्रिय हो गये है. पहले जहां महानगरों व शहरों में रहनेवाले लोगों में ऑनलाईन शॉपिंग का जबर्दस्त क्रेझ था, वहीं अब यह क्रेझ ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच गया है. क्योंकि आज ग्रामीण इलाकों तक स्मार्ट फोन ने अपनी पहुंच बना ली है और इन स्मार्ट फोन की वजह से हर ऑनलाईन कंपनी की इन लोगोें तक पहुंच बेहद आसान हो गयी है.

Related Articles

Back to top button