अमरावतीमुख्य समाचार

कॉल करने के बहाने मोबाइल लेकर भागते है बदमाश

मोबाइल चोरों का नया फंडा

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – इन दिनों मोबाइल चोरों ने अपने करतुतों को अंजाम देने का तरीका बदल दिया है. पहले किसी को धक्का मारकर अनजाने में उसकी जेब से मोबाइल निकालते थे तो कभी किसी के खुले घर में प्रवेश कर चार्जिंग पर लगा मोबाइल चोरी करने की घटनाएं अमरावती शहर में काफी घटीत हुई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मोबाइल चोरी की दो घटनाएं कुछ अलग की तरीके से घटीत हुई है. जिसमें मोबाइल चोरों ने काल करने के बहाने बिनती कर मोबाइल मांगा और अपने ही किसी व्यक्ति का नंबर डायल कर बातों बातों में मोबाइल ले भागा. इस तरह की दो घटनाएं इन दिनों इर्विन चौक परिसर में घटीत हुई.
विशेष यह कि जिनके साथ यह घटना हुई वह अस्पताल में भर्ती किसी मरीज के रिश्तेदार थे और मरीज को छोडकर पुलिस की झंझट में क्या पडना यह विचार कर उन्होंने शिकायत भी दर्ज नहीं की, ऐसा कहा जाता है. जानकारी के अनुसार कल इर्विन अस्पताल के पास एक युवक खडा था. जिसका कोई रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती था. उसके पास एक अंजान व्यक्ति आकर खडा हुआ और उसने एक कॉल करने मोबाइल देने की बिनती उसे की. युवक ने भी उसे अपना मोबाइल दे दिया. कॉल लगाकर वह अनजान व्यक्ति बाते करते करते थोडा आगे गया और फिर मोबाइल लेकर वहां से भाग निकला. जिसका मोबाइल था उसने थोडी दूर तक उसका पीछा किया, लेकिन मोबाइल चोर उसके हाथ नहीं लगा. इस तरह की एक घटना लगभग 6 दिन पहले इसी परिसर में घटीत हुई थी. इर्विन में कुछ ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने परिजनों के इलाज के लिए आते है.उनमें से कुछ के लिए यह शहर अजनबी रहता है और वे अपने परिजन की तबीयत को लेकर पहले ही परेशान रहते है. इन बातों का फायदा उठाकर मोबाइल चोर अपनी करतुतों को अंजाम दे जाते है.

Related Articles

Back to top button