अमरावतीमुख्य समाचार

परसों भव्य भीम आक्रोश मोर्चा

सोशल मीडिया पर घोषणा

अमरावती/दि.13- भीम सैनिक अक्षय भालेराव और भीम कन्या हीना मेश्राम की हत्या के निषेधार्थ परसों गुरुवार 15 जून को सुबह 11 बजे भव्य भीम आक्रोश मोर्चा निकाले जाने की घोषणा समाज माध्यमों पर भीम प्रलय सेना व्दारा की गई है. मोर्चे में पूरे विदर्भ से लोगों को शामिल होने की अपील की जा रही है. मोर्चा विशाल रहने की संभावना है. यह भी बताया गया कि, इर्विन चौक बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर आक्रोश मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय जाएगा.

Back to top button