अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

परसों भिक्खू संघ का महामोर्चा

बोध गया मुक्ति का आवाहन

* इर्विन चौक से कलेक्ट्रेट जायेगा महामार्च
अमरावती/ दि. 28 –बौध्द गया महाविहार की मुक्ति हेतु बुध्द जयंती उत्सव समिति ने परसों 30 अप्रैल को सुबह 10 बजे इर्विन चौक पर बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को नमन कर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल मोर्चा ले जाने का ऐलान आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में किया. इस समय समिति के सर्वश्री सुनील रामटेके, प्रकाश बनसोड, डॉ. रवीन्द्र मुंदे, राजेश वानखडे, चरणदास इंगोले आदि उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि मोर्चे के लिए जोरदार तैयारी की गई है. अनेक दिनों से इसका नियोजन चल रहा था. बडी संख्या में बौध्द भिक्खू और हजारों अनुयायी सहभागी होंगे. समिति ने अधिकाधिक लोगों से मोर्चे में आने का आवाहन किया है. उन्होंने बताया कि नियोजन बैठक में भिक्खू आनंद, भिक्खू बुध्दप्रिय, भिक्खू शिलवंशलंकार, भिक्खु श्रीपाद उपस्थित थे. उसी प्रकार राजकीय और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
मोर्चे की मांग बौध्द गया अधिनियम 1949 को रद्द कर महाबोधी महाविहार का प्रबंधन और नियंत्रण बौध्द को सौंपे जाने की मांग हैं.

Back to top button