बुलढाणा/प्रतिनिधि दि.28 – जिले के तरोडा परिक्षेत्र में खेत में काम कर रहे बालक की सर्पदंश से मौत हो गई. मृत बालक का नाम जीवन मेरसिंग भेलके बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोताला तहसील में आनेवाले ग्राम तरोडा मेें रहनेवाला 15 वर्षीय बालक जीवन भेलके सोमवार को खेत में काम करने गया था. तभी दोपहर के समय खेत में काम करते समय उसके हाथ को सांप ने दंश कर लिया. यह बात पता चलते ही जीवन के रिश्तेदारों ने उसे तुरंत बुलढाणा जिला सामन्य अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन उपचार के दौरान जीवन की मौत हो गई. बुलढाणा शहर पुलिस थाने में आस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
वहीं इसी तरह की घटना सोमवार को ही तरोडा में ही समाने आयी जहां पर 16 वर्षीय बालिका दीक्षा शेरसिंग रबडे को भी सांप ने दंश कर लिया. दीक्षा का बुलढाणा के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं कुछ दिनों पहले 17 वर्षीय सूचित मायाराम जाधव को भी खेत मे काम करते समय सांप ने दंश कर लिया था उसका भी उपचार चल रहा है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से जिले के ग्रामीण इलाकों में सर्पदंश की घटनाएं लगातार बढ रही है.