अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – जिला प्रशासन की ओर से बीते 22 फरवरी से 1 मार्च की सुबह 8 बजे तक लॉकडाउन लगाया है. वहीं अब इस लॉकडाउन को फिर 8 दिन आगे बढाने का निर्णय लिया गया है. व्यापारियों ने दोनों लॉक डाऊन का सख्ती से पालन भी किया है, लेकिन इसके बावजूद कोरोना के मरीजों में कोई कमी नहीं आई है. इसलिए आनेवाले सोमवार से लॉकडाउन खत्म करें ऐसा निवेदन चेंबर ऑफ अमरावती महानगर मरचेंट्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से पालक मंत्री यशोमति ठाकुर, विधायक सुलभा खोडके, जिल्हाधिकारी ेऔर मनपा आयुक्त को ई-मेल व व्हाट्सऍप के जरिये भेज कर की गई है.
इस निवेदन के माध्यम से व्यापारियों ने अपनी कुछ मांगों को भी रखा है. जिसमें सोमवार से सभी दुकानों के खुलने तथा बंद होने का समय सुबह 11 से 6 बजे तक रखें तथा 6 बजे से दूसरे दिन सुबह तक जनता कर्फ्यू रखा जाये. शनिवार रविवार को पूर्ववत जनता कर्फ्यू रखे, मास्क ना पहननेवालों को, मोटरसाइकिल पर डबल सीट से ऊपर, ऑटो में 2 सीट से ऊपर व कार में 3 सीट से ऊपर बिठाने पर कार्रवाई करे.
मार्च माह यह आर्थिक वर्ष का आखरी महीना होता है. व्यापारियों को जीएसटी, आयकर रिटर्न तथा उससे संबंधित कार्य भी पूरे करने होते हैं. साथ ही सरकारी टैक्स का भुगतान व आयकर में छूट के लिए एलआयसी व पीपीएफ जैसे स्किम में बडा इन्वेस्टमेंट करना होता है और लॉकडाउन के चलते ये सब मुनासिफ नही. साथ ही कर्मचारी के पगार,खुदका पारिवारिक खर्च का बोझ भी उठाना है,बैंक कर्ज का भुगतान करना है. अगर लॉक डाउन रहा तो व्यापारियोकि मुश्किलें बहोतही बढेगी,े क्योंकि पहले ही 3 माह के लॉकडाउन का व्यापारियों ने पालन करके बहोत बडा आर्थिक आघात झेला हैेेे. उससे उभर भी नही पाए और फिर लॉकडाउन लगा है, और उसे बढाया भी गया है. कोरोना ओर कई महिनों तक रहेगा, क्योंकि सभी को वैक्सीन लगने एक साल तक अवधि लग सकता है. इसलिये हमें कोरोना से बचाव कर मार्केट भी शुरु रखना है.
उसी प्रकार सभी व्यापारियों को तथा उनके स्टाफ को जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन दी जानी चाहिए, क्योंकि हाल ही में कई व्यापारी कोरोना ग्रस्त हो चुके है. आरटी पीसीआर टेस्ट सभी व्यापारियों को अनिवार्य ना कर, जिनमें सर्दी- खासी, बुखार के लक्षण है उन्हें ही टेस्ट अनिवार्य करें. क्योंकि टेस्टिंग सेंटर पर 1 से 2 घंटे लाइन में खड़े होना पड़ता है. ऐसे में जो पेशंट निगेटिव है, उनको लाइन में एक-दो घंटे खड़े रहने से कोरोना का खतरा होता है. अनेक कर्मचारियों ने भी यह शिकायत की है कि, हमारे निवेदन पर योग्य कार्रवाई करें. लॉकडाउन इससे आगे कतई ना बढ़ाएं, क्योंकि लॉक डाऊन इसका एकमात्र इलाज नही है, और इस तरह दुकानदारों पर गहरा आर्थिक संकट आएगा, उससे उसको खुदही निपटना है. कोई बैंक, प्रशासन, सरकार व्यापारि की डूबती नैया को मदत नही करता. यह पिछले लॉकडाउन का सभी व्यापरियो को अनुभव है.
दुकानों की टाइमिंग 11 से 6 बजे तक रखें. नियमों का उल्लंघन होने पर कार्रवाई करें. इसको करोना से बचाव के लिए मास्क नाक तक पहनना जरूरी है अन्यथा कार्रवाई करें. हम भी हमारे व्यापारियों को नियमों का पालन करने हेतु मैसेज देंगे. जनजागृति करेंगे आपके हर निर्णय में हम आपके साथ हैं और रहेंगे. इस निवेदन के माध्यम से महानगर चेम्बर अध्यक्ष सुरेश जैन व सचिव घनशयाम राठी ने प्रशासन से किसी भी हालत में आगे लॉकडाउन न बढाने की अपील की है.