विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल जाएगा जरांगे से मिलने
प्रतिनिधि मंडल में दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ कुछ मंत्रियों का समावेश
* सबसे पहले विधायक बच्चू कडू व दोनों रिटायर्ड जज करेंगे जरांगे से भेंट
* कडू का संदेश मिलने पर मंत्री पहुंचेंगे जालना से अंतरवाली सराटी
मुंबई दि.2 – मराठा आरक्षण की मांग को लेकर विगत 9 दिनों से जालना के अंतरवाली सराटी गांव में आमरण अनशन कर रहे मनोज जरांगे से मिलने हेतु विधायक बच्चू कडू के नेतृत्व में एक सहकारी प्रतिनिधि मंडल जालना जिले के दौरे पर जाने वाला है. इस प्रतिनिधि मंडल में विधायक बच्चू कडू सहित दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ ही कुछ मंत्रियों का समावेश रहेगा. हालांकि जालना पहुंचने के बाद सबसे पहले विधायक बच्चू कडू व दोनों रिटायर्ड जज ही अंतरवाली सराटी गांव पहुंचकर मनोज जरांगे से मुलाकात करेंगे. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल मंत्री जालना शहर में रुके रहेंगे और विधायक बच्चू कडू की ओर से संदेश मिलने के बाद ही अंतरवाली सराटी गांव के लिए रवाना होंगे.
उल्लेखनीय है कि, गत रोज ही विधायक बच्चू कडू ने अंतरवाली सराटी गांव पहुंचकर मराठा आंदोलक मनोज जरांगे से मुलाकात की थी तथा उन्हें बेहद इमानदार व निस्वार्थ कार्यकर्ता बताते हुए राज्य सरकार को जमकर आडे हाथ लिया था तथा मराठा समाज को जल्द से जल्द आरक्षण दिए जाने का निर्णय लेने की मांग भी उठाई थी.