अमरावतीमुख्य समाचार

‘वंचित’ ने किया ‘किसान बाग’ आंदोलन

  •  दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को दिया समर्थन

  •  ‘शाहीन बाग’ की तर्ज पर कलेक्ट्रेट के समक्ष दिया धरना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.27 – देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए वंचित बहुजन आघाडी ने ‘शाहीन बाग’ आंदोलन की तर्ज पर अमरावती जिलाधीश कार्यालय के समक्ष ‘किसान बाग’ आंदोलन किया. जिसमें मुस्लिम समाज बंधूओें सहित विभिन्न संगठनोें को साथ लेते हुए दिल्ली में आंदोलन करनेवाले किसानोें की मांगों का समर्थन किया गया. साथ ही गत रोज दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च पर हुए लाठी चार्ज का निषेध किया गया.
वंचित बहुजन आघाडी के जिलाध्यक्ष डॉ. अलीम पटेल के नेतृत्व में किये गये इस ‘किसान बाग’ आंदोलन में हिदायत खान, मौलवी मुज्जमील इशाअती, मौलवी अब्दुल्लाह इशाअती, अ. राजिक मिर्जा, रफीक साहब, नजमा काजी, रजिया बाजी, वहिदा नायर, अहफाज खान, यासिरभाई, फैज खान, यासिन खान, शेख इमरान, सैय्यद साजिद, मोहम्मद साजिद, मुजम्मील खान, एस. के. इमरान, अकरम खान, शहजाद खान, सरफराज खान, समीर खान, सलमान खान, इरफान खान, फिरोज खान, रियाज खान, फारुकभाई, सवनिस भाई, एस. के. समीर, सलमान, इरफान, शाहीन, अहफाज, रियाज, अलताफ़, नईम, सैय्यद एजाज़ अली, नईकअहमद, खालिदभाई शोरमा, अंकुश वाकपांजर, रमेश आठवले, आनंदराव इंगलेे, किशोर तायडे, धीरज मेश्राम, दिनेश भोवते, पंकज वानखडे, सुशील बेले, शैलेश गवई, प्रा. रविंद्र मेंढे, उत्तमराव वासनिक, रविंद्र वाहने, बेबीनंदा लांडगे, हिरू मेंढे, अनिता धवने, उषा मेश्राम, मीना आठवले, अनिता श्रीरामे, विजय डोंगरे, सुनील नागदेवते, संदीप भालाधरे, अनिल फूलझेले, प्रमोद राऊत, सुनीता रामटेके, दर्शन राऊत, आकाश मेश्राम, आदेश भोवते, राहुल थोरात, साहेबराव नाईक, अंसार बेग, सैय्यद एजाज अली, जावेद खाँ, एड. अमर इंगले, अनिकेत रामटेके, अजय तायडे, राजेश तानोडकर, सुरेश तायडे, विकास मेश्राम, संजय महाजन, सागर भोवते, श्रीधर खडसे, सिद्धार्थ दामोदरे, संजय निरगुडे, बाबाराव गायकवाड, शंकर मातोडे, प्रफुल्ल वाकोडे, महेश वानखडे, रूपेश गवई, अंशू भीमटे, व्यकंटराव खोब्रागडे, प्रकाश आंभोरे, फूजेल सैय्यद, वहिदा नायक, किरण गुडधे, मुजीबभाई, मुश्ताक अहमद, डॉ. समीर खाँ, एड. खान, एड. भरत खडसे, श्रीकृष्ण तातेड, एड. पंढरीनाथ कंधारे, मिलिंद दामोदरे, निखिल फुले, डॉ. गजानन राऊत, सिद्धार्थ राऊत, हिंमत वानखडे, पंडीत कापसे, दत्ता गजभिये, शालू धाकडे, प्रमिला प्रधान सहित बडी संख्या में वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता और मुस्लिम समाज बंधू उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button