अमरावतीमुख्य समाचार

लापरवाह व बेफिक्रों के खिलाफ अब खुद जिलाधीश उतरे सडक पर

मास्क नहीं लगानेवाले लोगों पर की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – इस समय अमरावती में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है और कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बडी तेजी से बढ रही है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगबाग अपने घरों से बाहर निकलते समय अपने चेहरों पर मास्क नहीं लगा रहे और बडे लापरवाह व बेफिक्र अंदाज में सार्वजनिक स्थानों पर घूम-फिर रहे है, जबकि प्रशासन द्वारा पिछले छह-सात माह से लगातार मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. जिसका लोगों पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा. ऐसे में बीते दिनों जिलाधीश ने बिना मास्क लगाये घुमनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई शुरू करने हेतु अभियान चलाने की घोषणा की थी और इस अभियान के पहले ही दिन खुद जिलाधीश शैलेश नवाल ‘ऑन रोड‘ उतरे और उन्होंने इर्विन चौराहे पर खडे रहकर यहां से बिना मास्क लगाये गुजरनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की. यहां यह कहना कतई अतिशयोक्ती नहीं होगा कि, किसी मामले को लेकर कार्रवाई करने हेतु पहली बार जिलाधीश स्तर के अधिकारी को सडक पर उतरना पडा है.
बता दें कि, अमरावती शहर सहित जिले में बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ कार्रवाई हेतु मनपा एवं पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश देने के साथ ही जिलाधीश शैलेश नवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों का समावेश रहनेवाले विशेष पथक भी गठित किये है और गुरूवार को एक विशेष पथक के साथ जिलाधीश शैलेश नवाल खुद इर्विन चौक पहुंचे. इस समय उनके साथ तहसीलदार संतोष काकडे, मनपा आयुक्त नरेंद्र वानखडे व पुलिस निरीक्षक राहूल आठवले सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. यहां पर काफी देर रूकने के साथ ही जिलाधीश के नेतृत्ववाले पथक ने इस परिसर में बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगोें के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की. वहीं इसके अलावा शहर के कॉटन मार्केट, मोची गली, भाजीबाजार, रूख्मिनी नगर, इतवारा बाजार, जवाहरगेट परिसर, मालटेकडी, नवाथे चौक, जयस्तंभ चौक व राजकमल चौक पर भी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा गठित पथकोें द्वारा बेफिक्र लापरवाह लोगों के खिलाफ कडी व दंडात्मक कार्रवाई की. इन सभी पथकों में उपजिलाधीश स्तर के अधिकारियों सहित जिला प्रशासन एवं अन्य सरकारी महकमों व पुलिस प्रशासन के अधिकारियोें व कर्मचारियोें का समावेश है और इन २० पथकोें द्वारा गुरूवार को शहर के विभिन्न परिसरों में खडे रहकर बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है.

Related Articles

Back to top button