अमरावतीमुख्य समाचार

जिले को कोविशिल्ड के 16 हजार 200 डोज मिले

संभाग को पांचों जिलों के लिए 62 हजार डोज की खेप प्राप्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – विगत कुछ दिनों से कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन को लेकर अच्छीखासी किल्लत देखी जा रही थी. वहीं अब धीरे-धीरे वैक्सीन की आपूर्ति सुचारू होती नजर आ रही है. जिसके तहत बुधवार 12 मई को अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को कोविशिल्ड वैक्सीन के 62 हजार डोज प्राप्त हुए है. जिसमें से अमरावती जिले के लिए 16 हजार 200 वैक्सीन की खेप उपलब्ध करायी गयी है. यह स्टॉक बुधवार की शाम तक अमरावती जिला स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गया. जिसके जरिये गुरूवार से कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाने का काम शुरू किया जायेगा.
बता दें कि, विगत दो सप्ताह से कोविशिल्ड व को-वैक्सीन की अच्छीखासी किल्लत देखी जा रही थी तथा करीब 20 दिन बाद को-वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध हुआ. वहीं इस दौरान कोविशिल्ड की आपूर्ति जारी रही. साथ ही अब यह आपूर्ति सुचारू होती दिखाई दे रही है. वहीं जिले में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों द्वारा दूसरे डोज के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है.

Back to top button