संभाग को वैक्सीन की अब तक की सबसे बडी खेप मिली
कुल 2,14,360 वैक्सीन का स्टॉक आया, 1.47 लाख कोविशिल्ड व 67,360 को-वैक्सीन का समावेश
-
जिलानिहाय वितरण हुआ, अमरावती को मिली 46,600 वैक्सीन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – विगत लंबे समय से कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की अच्छी-खासी किल्लत देखी जा रही थी. जिसका सीधा असर कोविड टीकाकरण अभियान पर पड रहा था. लेकिन विगत जनवरी माह से अब तक के दौरान अब कही जाकर वैक्सीन का टोटा खत्म हुआ है और संभाग को वैक्सीन का अब तक का सबसे बडा स्टॉक प्राप्त हुआ है. जिसके तहत कुल 2 लाख 14 हजार 360 डोज प्राप्त हुए है. जिनमें कोविशिल्ड के 1 लाख 47 हजार तथा को-वैक्सीन के 67 हजार 360 डोज का समावेश है.
अकोला स्थित विभागीय स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत विभागीय लस भंडार के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी अजीत बहाडे तथा औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र इंगले ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, वैक्सीन का स्टॉक प्राप्त होने के तुरंत बाद उसका जिलानिहाय वितरण कर दिया गया है. जिसके तहत अमरावती जिले को 46 हजार 600 (33,100 कोविशिल्ड व 13,500 को-वैक्सीन), अकोला को 40 हजार 100 (31,600 कोविशिल्ड व 8,500 को-वैक्सीन), बुलडाणा को 35 हजार 100 (18,300 कोविशिल्ड व 16,800 को-वैक्सीन), वाशिम को 36 हजार 360 (19,600 कोविशिल्ड व 16,760 को-वैक्सीन) तथा यवतमाल को 56 हजार 200 (44,400 कोविशिल्ड व 11,800 को-वैक्सीन) डोज उपलब्ध कराये गये है.
कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का यह भारी भरकम स्टॉक उपलब्ध हो जाने के चलते अब अमरावती जिले सहित समूचे संभाग में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान जमकर रफ्तार पकडेगा और 18 से 44 वर्ष आयु गुट के भी अधिक से अधिक लोगोें को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जायेंगे.
-
वैक्सीन के नये स्टॉक का जिलानिहाय वितरण
जिला को-वैक्सीन कोविशिल्ड कुल
अमरावती 13,500 33,100 46,600
अकोला 8,500 31,600 40,100
बुलडाणा 16,800 18,300 35,100
वाशिम 16,760 19,600 36,360
यवतमाल 11,800 44,400 56,200
कुल 67,360 1,47,000 2,14,360