अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को अब तक मिले 10,17,460 वैक्सीन

  •  11 लॉट में कोविशिल्ड के 8,15,700 डोज मिले

  •  7 लॉट में को-वैक्सीन के 2,32,260 डोज आये

अमरावती/प्रतिनिधि दि.23 – इस समय भले ही हर ओर कोविशिल्ड व को-वैक्सीन जैसी कोविड प्रतिबंधात्मक दवाईयों की किल्लत को लेकर हडकंप मचा हुआ है, किंतु हकीकत यह है कि, विगत 16 जनवरी से अब तक अमरावती संभाग को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के 10 लाख 17 हजार 460 डोज आये है. जिसमें से 11 लॉट के तहत कोविशिल्ड के 8 लाख 15 हजार 700 तथा 7 लॉट में को-वैक्सीन के 2 लाख 33 हजार 260 डोज संभाग के लाभार्थियों हेतु स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को प्राप्त हुए. जिनका संभाग के पांचों जिलों में लाभार्थी संख्या अनुसार वितरण किया गया.
इस संदर्भ में स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक अमरावती जिले को 2 लाख 45 हजार 300, अकोला को 1 लाख 61 हजार 930, बुलडाणा को 2 लाख 39 हजार 170, वाशिम को 1 लाख 49 हजार 640 व यवतमाल को 2 लाख 21 हजार 420 प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराये जा चुके है. इसके तहत अमरावती को कोविशिल्ड के 1 लाख 90 हजार 380 व को-वैक्सीन के 54 हजार 920, अकोला को कोविशिल्ड के 1 लाख 28 हजार 950 व को-वैक्सीन के 32 हजार 980, बुलडाणा को कोविशिल्ड के 1 लाख 83 हजार 610 व को-वैक्सीन के 32 हजार 980, वाशिम को कोविशिल्ड के 94 हजार 320 व को-वैक्सीन के 55 हजार 320 तथा यवतमाल जिले को कोविशिल्ड के 1 लाख 86 हजार 940 तथा को-वैक्सीन के 34 हजार 480 डोज उपलब्ध कराये गये है.
इन दिनों वैक्सीन की किल्लत रहने के संदर्भ में स्वास्थ्य महकमे द्वारा बताया गया कि, पहले दो चरणों में टीका लगवानेवाले लाभार्थियों की संख्या बेहद सीमित थी. वहीं तीसरे चरण में जैसे ही 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगों को टीका लगाया जाना शुरू किया गया, वैसे ही लाभार्थियों की संख्या अकस्मात बढ गयी और वैक्सीन की नियमित आपूर्ति जारी रहने के बावजूद काफी हद तक किल्लत देखी जा रही है. वैक्सीन के उत्पादन व आपूर्ति की चेन नियमित होते ही हालात सामान्य हो जायेंगे और टीकाकरण का काम नियमित तौर पर होने लगेगा.

Related Articles

Back to top button