अमरावतीमुख्य समाचार

म्युकर मायकोसिस के लिए संभाग को मिली 6430 डोज

 जिले के हिस्से में 2523 डोज आयी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – इन दिनों कोविड मुक्त होनेवाले कई मरीजों में म्युकर मायकोसिस नामक फंगल इंफेक्शन का संक्रमण दिखाई दे रहा है. इस बीमारी के लिए एम्टोफोरेसिन-बी नामक इंजेक्शन को बेहद कारगर माना जाता है. जिसकी उपलब्धता सरकार एवं प्रशासन के नियंत्रण में करवायी जा रही है. इसके तहत 17 मई से अब तक सरकार द्वारा अमरावती संभाग के लिए एम्टोफोरेसिन-बी इंजेक्शन के 6 हजार 430 यूनिट उपलब्ध कराये जा चुके है. जिसमें से अमरावती जिले को 2 हजार 523 डोज प्राप्त हुए है.
इस संदर्भ में अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के मुख्य औषधी निर्माण अधिकारी प्रदीप पहाडे ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब तक अकोला जिले को 2 हजार 260, यवतमाल को 777, बुलडाणा को 725 तथा वाशिम को 145 डोज वितरित किये जा चुके है. साथ ही म्युकर मायकोसिस संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए और भी खेप उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

Back to top button