अमरावतीमुख्य समाचार

संभाग को मिले कोविशिल्ड के 99 हजार डोज

  •  अमरावती जिले को भेजी गयी 20 हजार डोज की खेप

  •  अन्य चार जिलों को भी भेजी गयी वैक्सीन

  •  अब रफ्तार पकडेगा टीकाकरण का काम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के सभी जिलों में कोविशिल्ड वैक्सीन की जबर्दस्त किल्लत देखी जा रही थी और कोविशिल्ड वैक्सीन के डोज खत्म हो जाने की वजह से केवल को-वैक्सीन के जरिये कोविड टीकाकरण का काम किया जा रहा था. साथ ही कई टीकाकरण केंद्र बंद भी किये गये थे. इस स्थिति के मद्देनजर स्थानीय जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य महकमे द्वारा राज्य सरकार से कोविशिल्ड वैक्सीन के साढे 4 लाख डोज मांगे गये थे. किंतु राज्य सरकार द्वारा गत रोज पुणे सीरम इन्स्ट्टियूट से संभाग के पांचों जिलों हेतु केवल 99 हजार डोज भेजे गये. यह खेप सोमवार की सुबह 5 बजे अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय पहुंची. जहां से वैक्सीन के 20 हजार डोज अमरावती जिले के लिए भेजे गये, जो सुबह 9 बजे अमरावती स्वास्थ्य प्रशासन को प्राप्त हो गयी.
इसके अलावा अकोला जिले को 15 हजार, वाशिम जिले को 20 हजार, बुलडाणा जिले को 25 हजार तथा यवतमाल जिले को 19 हजार डोज वितरित किये गये है. यद्यपि मौजूदा जरूरत के लिहाज से डोज की यह मात्रा बेहद अत्यल्प है, किंतु सभी जिलों में अगले एक-दो दिन तक टीकाकरण का काम सुचारू ढंग से चल सकता है. वहीं उम्मीद यह भी जतायी जा रही है कि, जल्द ही राज्य सरकार की ओर से कोविशिल्ड वैक्सीन की अतिरिक्त खेप अमरावती संभाग व जिले को भेजी जायेगी. जिससे यहां पर वैक्सीनेशन का काम गतिमान ढंग से किया जा सकेगा.

  •  संभाग में 6 लाख 70 हजार 815 को लगे 7 लाख 39 हजार 357 डोज

बता दें कि, अमरावती संभाग में अब तक 6 लाख 70 हजार 815 लोगों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके है. जिसमें से 68 हजार 542 लोगों ने पहला डोज लगवाने के साथ ही दूसरा डोज भी लगवाया है. यानी अब तक कुल 7 लाख 39 हजार 357 डोज लगाये जा चुके है. इसमें से अमरावती जिले में 1 लाख 75 हजार 752 को 1 लाख 94 हजार 269, अकोला में 1 लाख 11 हजार 283 को 1 लाख 24 हजार 812, बुलडाणा में 1 लाख 62 हजार 289 को 1 लाख 75 हजार 324, वाशिम में 87 हजार 122 को 95 हजार 5 तथा यवतमाल में 1 लाख 34 हजार 669 को 1 लाख 49 हजार 947 डोज लगाये जा चुके है.

Related Articles

Back to top button