संभाग को 98,260 वैक्सीन की नई खेप मिली
को-वैक्सीन के 65,760 व कोविशिल्ड के 32,500 डोज का समावेश

-
अब दुबारा रफ्तार पकडेगा टीकाकरण अभियान
-
अब तक 9,96,460 वैक्सीन के डोज मिल चुके
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१९ – जिले सहित संभाग में विगत दिनों को-वैक्सीन व कोविशिल्ड जैसी कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की किल्लत उत्पन्न हो गयी थी, जिसकी वजह से रविवार को लगभग सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य बंद करना पडा था. वहीं रविवार की दोपहर अमरावती संभाग के लिए को-वैक्सीन के 65 हजार 760 व कोविशिल्ड के 32 हजार 500 ऐसे कुल 98 हजार 260 डोज की नई खेप प्राप्त हुई है. जिसमें से अमरावती जिले को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन के 22 हजार 640 डोज उपलब्ध कराये गये है. साथ ही संभाग के अन्य चारों जिलों को भी वैक्सीन का वितरण किया गया है. ऐसे में सोमवार से अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के अधिकांश केंद्रों पर कोविड टीकाकरण अभियान पहले की तरह शुरू हो जायेगा. वैक्सीन के इस स्टॉक से आगामी चार से पांच दिनों तक टीकाकरण का काम जारी रह सकता है. ऐसा स्वास्थ्य विभाग के सूत्रोें द्वारा कहा गया है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की दोपहर अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के पास कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के 98 हजार 260 डोज की नई खेप पहुंची. जिसमें से अमरावती जिले को 22 हजार 640, यवतमाल को 20 हजार 600, बुलडाणा को 21 हजार 520, अकोला को 16 हजार 500 तथा वाशिम को 17 हजार डोज की खेप वितरित की गई. अमरावती के लिए भिजवायी गयी 22 हजार 640 वैक्सीन को शहर के 14 टीकाकरण केंद्रोें सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश केंद्रों तक पहुंचाया गया है और अब रोजाना हर एक केंद्र पर औसतन 100-100 लोगों को वैक्सीन लगायी जायेगी.
बता दें कि, जिले में कुल 125 टीकाकरण केंद्र बनाये गये है. जिसमें से इस समय 50 से 60 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य जारी है. ऐसे में रोजाना औसतन 4 से 5 हजार डोज की जरूरत पडेगी और 22 हजार वैक्सीन का स्टॉक करीब 4 से 5 दिनों तक चल सकेगा. ऐसी जानकारी जिला वैक्सीन आपूर्ति अधिकारी डॉ. विनोद करंजीकर द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि, सोमवार की सुबह तक सभी टीकाकरण केंद्रों तक वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु तथा रोग प्रतिकारक शक्ति बढाने हेतु विगत 16 जनवरी से समूचे देश में कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया था. जिसके लिए पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से बनायी गयी को-वैक्सीन व कोविशिल्ड नामक दो टीके उपलब्ध कराये गये है. इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण में कोरोना योध्दा के तौर पर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा फ्रंट लाईन वर्कर्स के तौर पर पुलिस व राजस्व महकमे के अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया. वहीं तीसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवाले बुजुर्गों सहित 45 वर्ष से अधिक आयुवाले बीमार व्यक्तियों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध करायी गयी. साथ ही 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयुवाले सभी लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इस हेतु विगत 16 जनवरी से अब तक अमरावती संभाग के लिए 9 लाख 96 हजार 460 प्रतिबंधात्मक टीके भेजे जा चुके है. जिसमें कोविशिल्ड के 7 लाख 63 हजार 200 तथा को-वैक्सीन के 2 लाख 33 हजार 260 वैक्सीन का समावेश रहा. किंतु विगत कुछ दिनों से वैक्सीन की आपूर्ति गडबडा गयी और वैक्सीन के स्टॉक की किल्लत रहने की वजह से टीकाकरण अभियान की रफ्तार सुस्त हो गयी. साथ ही कई टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का काम भी रोकना पडा, लेकिन अब को-वैक्सीन व कोविशिल्ड की नई खेप मिल जाने की वजह से टीकाकरण अभियान दुबारा रफ्तार पकडेगा.
-
अब तक 7,64,439 को लग चुके 8,52,275 टीके
स्वास्थ्य महकमे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती संभाग के पांचों जिलों में अब तक कुल 7 लाख 64 हजार 439 लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है. जिसमें से 87 हजार 636 लाभार्थियों ने निर्धारित अवधि के बाद दूसरा डोज भी लगवा लिया है. ऐसे में पहला व दूसरा डोज मिलाकर प्रतिबंधात्मक वैक्सीन के कुल 8 लाख 52 हजार 275 टीके लगाये जा चुके है. अब तक टीका लगवा चुके लाभार्थियों में 66 हजार 778 हेल्थ केयर वर्कर्स, 73 हजार 40 फ्रंटलाईन वर्कर्स के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 2 लाख 53 हजार 296 तथा 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 3 लाख 71 हजार 325 नागरिकों का समावेश रहा. जिसमें से 32 हजार 98 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 25 हजार 541 फ्रंट लाईन वर्कर्स ने कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है. वहीं 45 वर्ष से अधिक आयुवाले 10 हजार 184 और 60 वर्ष से अधिक आयुवाले 20 हजार 13 लाभार्थियों ने प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया है. पहले डोज की तुलना में दूसरा डोज लगवानेवाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत तौर पर काफी कम है. विशेषकर हेल्थ केयर वर्कर्स व फ्रंटलाईन वर्कर्स के दूसरे डोज का टीकाकरण अब तक पूरा हो जाना चाहिए था. किंतु पाया जा रहा है कि, दूसरा डोज लगवाने में काफी हद तक लोगोें में उदासिनता देखी जा रही है.
-
कहां कितनी वैक्सीन और टीकाकरण
जिला नई खेप कुल खेप पहला डोज दूसरा डोज कुल डोज
अमरावती 2,640 2,45,300 1,97,747 23,259 2,21,006
यवतमाल 20,600 2,06,420 1,54,003 17,872 1,71,875
बुलडाणा 21,520 2,39,170 1,84,737 18,397 2,03,134
अकोला 16,500 1,61,930 1,24,148 17,771 1,41,919
वाशिम 17,000 1,43,640 1,03,804 10,537 1,14,341
कुल 98,260 9,96,460 7,64,439 87,836 8,52,275