अमरावतीमुख्य समाचार

कई प्रमुख मंदिरों के कपाट हैं बंद

प्रतिबंधात्मक निर्देशोें को देखते हुए लिया गया फैसला

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – शहर में तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण की स्थिति और प्रशासन द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक निर्देशों के मद्देनजर लॉकडाउन खत्म होने के बावजूद कई प्रमुख मंदिरों के प्रवेश द्वार अब भी आम श्रध्दालुओं के लिए पूरी तरह से बंद है. जिनमें श्री अंबादेवी मंदिर संस्थान सहित रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर व गोवर्धन हवेली तथा अंबापेठ परिसर स्थित श्रीराम मंदिर व गोपालकृष्ण मंदिर का समावेश है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, प्रशासन द्वारा विगत 22 फरवरी से लागू किये गये और 6 मार्च को खत्म किये गये लॉकडाउन के दौरान धार्मिक व प्रार्थनास्थलोें को बंद रखने के संदर्भ में कोई आदेश नहीं दिया गया था, बल्कि यह कहा गया था कि, सभी धार्मिक स्थलों व प्रार्थना स्थलों में एक समय पर 5 से अधिक लोग उपस्थित न हो. साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मास्क व सैनिटाईजर का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टंसिंग के नियमों का कडाई के साथ पालन किया जाये. किंतु सभी भाविक श्रध्दालुओं को कोरोना संक्रमण काल के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित रखने हेतु प्रमुख मंदिर संस्थानोें ने हालात नियंत्रित होने तक मंदिरों को आगामी कुछ समय तक के लिए बंद ही रखने का निर्णय लिया है.

Related Articles

Back to top button