नये प्रभाग रचना का प्रारुप तैयार
मनपा ने कच्चे प्रारुप की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी
-
इस बार होंगे कई उलटफेर, समीकरण भी बदलेंगे
-
बुधवारा प्रभाग होगा दो सदस्यों का, शेष 32 प्रभागों में होंगे तीन-तीन सदस्य
-
नई प्रभाग रचना से प्रभावित होंगे चुनाव
-
कई मौजूदा नगर सेवकों को होगी भारी चुनावी कठिनाई
-
98 सीटों पर 49 पुरुष व 49 महिला पार्षद होंगे निर्वाचित
अमरावती/दि.30 – आगामी फरवरी माह में महानगरपालिका के आम चुनाव होने वाले है और इस बार 87 की बजाय 98 सदस्य के लिए चुनाव कराया जाएगा. ऐसे में मनपा क्षेत्र अंतर्गत नये प्रभागों की रचना का काम विगत कुछ दिनों से चल रहा था. प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप तय करने हेतु निर्वाचन आयोग द्बारा अमरावती महानगरपालिका को 30 नवंबर तक अवधि प्रदान की गई थी. ऐसे में मनपा के निर्वाचन विभाग द्बारा इस अवधि के भीतर यह कार्य पूर्ण करने का काम युद्धस्तर पर किया गया. साथ ही अब यह रिपोर्ट राज्य निर्वाचन आयोग को आज ही पेश की जाएगी, ऐसी जानकारी निगमायुक्त प्रशांत रोडे द्बारा दी गई है.
प्रभाग रचना तय करने हेतु आयुक्त द्बारा नियुक्त 8 सदस्यीय समिति ने पूरी गोपनीयता का पालन करते हुए यह काम पूर्ण किया. वहीं अब समिति के सदस्य अथवा विशेष दुत के जरिए यह प्रारुप निर्वाचन आयोग के समस्य पेश किया जाएगा. बता दें कि, अमरावती शहर की जनसंख्या को 6 लाख 47 हजार 057 ग्राह्य मानते हुए 33 प्रभाग व 98 सदस्य संख्या तय किये गये है. चूंकि यह चुनाव 3 सदस्यीय प्रभाग पद्धती से लिया जाना है. अत: 32 प्रभागों की सदस्य संख्या 3-3 रहेगी. वहीं एक प्रभाग दो सदस्यीय रहेगा. आरक्षण के लिए 1 लाख 11 हजार 433 अनुसूचित जाति व 15 हजार 955, अनुसूचित जमाति की जनसंख्या को ग्राह्य माना गया है. राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा 5 अक्तुबर को आदेश जारी करते हुए प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप तय करने का आदेश दिया गया था. जिसके लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि तय की गई थी. पता चला कि, नये सिरे से तैयार की गई प्रभाग रचना के तहत प्रत्येक प्रभाग मेें 19 से 20 हजार की जनसंख्या का समावेश किया गया.
यद्यपि मनपा प्रशासन द्बारा प्रभाग रचना के कच्चे प्रारुप की रिपोर्ट को पूरी गोपनियता के साथ तैयार किया गया हैं किंतु दैनिक अमरावती मंडल को बेहद विश्वस्त सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक इस बार केवल बुधवारा प्रभागी अकेला ऐसा प्रभाग होगा, जहां पर केवल दो सदस्य रहेंगे. इसके अलावा शेष 32 प्रभागों में तीन-तीन सदस्य रहेंगे. साथ ही मनपा प्रशासन द्बारा नये परिसिमन के तहत कई प्रभागों के इलाकों में काफी बडा उलटफेर किया गया है. जिससे कई मौजूदा नगर सेवकों को आगामी चुनाव में काफी हद तक दिक्कतों या कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है. साथ ही इस बार वोटों के गणित व राजनीतिक समीकरणों में भी काफी उलटफेर दिखाई दे सकता है. हालांकि मनपा द्बारा फिलहाल प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप तैयार किया गया है. जिसे आज ही निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश कर दिया गया. जहां से अंतिम मंजुरी मिलने के बाद इसे लेकर प्राप्त होने वाली आपत्तियों व आक्षेपों को दूर करते हुए अंतिम प्रभाग रचना को मान्यता दी जाएगी. साथ ही इसके बाद आरक्षण को लेकर ड्रा निकाला जाएगा. किंतु यह अभी से तय है कि, 98 सदस्यीय मनपा के सदन मेें अगले चुनाव के बाद 49 महिला व 49 पुरुष पार्षद रहेंगे. जिसके लिए इच्छूकों द्बारा अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई है. साथ ही अब सभी की निगाहें प्रभाग रचना के अंतिम प्रारुप और आरक्षण के ड्रा की ओर लगी हुई है.
हमें मिली जानकारी के मुताबिक प्रभाग रचना का कच्चा प्रारुप
प्रभाग क्र. 1. शेगांव – शेगांव परिसर, एशियाड कॉलोनी, कॉटन ग्रीन कालोनी, सावता कॉलोनी, कठोरा रोड परिसर, रेखा कॉलोनी.
प्रभाग क्र. 2. रहाटगांव – रहाटगांव एरिया, अर्जुन नगर, प्रिया टाउनशिप, दिपक नगर, स्वामी समर्थ मंदिर, तपोवन, तपोवन गेट परिसर, सात बंगला, चिलम छावणी, गनेडीवाल लेआउट.
प्रभाग क्र. 3. गाडगे नगर – गाडगे नगर परिसर, राधा नगर, अपर वर्धा कॉलोनी, कांता नगर, पीडीएमएसी परिसर, राठी नगर, अप्पु कॉलोनी, पॉवर हाउस.
प्रभाग क्र. 4. नवसारी – नवसारी परिसर, पंजाबराव देशमुख कॉलोनी, फ्रेन्डस कॉलोनी, नवोदय विद्यालय कॉलोनी, महात्मा फुले नगर, सिध्दार्थ नगर (नवसारी), महर्षि पब्लिक स्कूल, टावर लाइन परिसर.
प्रभाग क्र. 5. लालखडी – लालखडी परिसर, भिवंडी नगर, लालखडी म्हाडा कॉलोनी, अराफत कॉलोनी, टिचर कॉलोनी, परफेक्ट धर्मकाटे के पीछे का भाग, सैनिक नगर, यास्मीन नगर.
प्रभाग क्र. 6. जमील कॉलोनी – जमील कॉलोनी परिसर, ट्रान्सपोर्ट नगर, नूर नगर, आशिया कॉलोनी, पांढरी हनुमान मंदिर के सामने का भाग.
प्रभाग क्र. 7. लक्ष्मीनगर – लक्ष्मीनगर परिसर, नया कॉटन मार्केट परिसर, प्रवीण नगर, भिवापुरकर नगर, नरेडी नगर, शोभा नगर का आधा भाग, हनुमान नगर, पैराडाइज कॉलोनी का आधा भाग, रमाबाई आंबेडकर नगर.
प्रभाग क्र. 8. रामपुरी – रामपुरी परिसर, रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, लेखुमल मार्केट, नेमानी गोडाउन, गौतम नगर, अशोक नगर, पावर हाउस के पीछे का भाग, पंचवटी चौक, भीम नगर, सिध्दार्थ नगर, रामलक्ष्मण संकुल, गवर्नमेंट पालिटेक्नीक कॉलेज.
प्रभाग क्र. 9. श्रीकृष्णपेठ – श्रीकृष्णपेठ एरिया, डफरीन दवाखाना परिसर, जुना कॉटन मार्केट, अग्रवाल धरमकाटा, वालकट कंपाउंड, होलीक्रास स्कूल, कैम्प एरिया, जवाहर स्टेडियम, गर्ल्स हाईस्कूल, केशव कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, रिझर्व लाईन, टोपे नगर, काजी कंपाउंड, समाधान नगर, आदिवासी कॉलोनी, डागा सफायर, मालुजी के मकान की गली, आईएमए हॉल, कांग्रेस नगर, चपराशीपुरा, विद्याभारती कॉलोज एरिया.
प्रभाग क्र. 10. बिच्छू टेकडी – बिच्छू टेकडी एरिया परिसर, सेंट्रल जेल परिसर, लोकमाता इंदिरा नगर, व्यंकयापुरा, शुक्रवार बाजार, सागर नगर, रहेमान लेआउट, तपोवन रोड परिसर, प्रबोधनी परिसर केंद्र, डेंटल कॉलेज एरिया, एकता कॉलोनी, भिवापुरकर अंध विद्यालय, अशोक वाटीका, आशियाना क्लब.
प्रभाग क्र. 11. वडाली – वडाली परिसर एरिया, एसआरपीएफ एरिया, व्यंकटेश कॉलोनी, गगलानी नगर, डेंटल कालेज के सामने का एरिया, वडरपुरा, लुंबिनी नगर, फे्रजरपुरा श्मशान एरिया, कुंभारवाडा, माता वैष्णोदेवी मंदिर एरिया, अमरावती यूनिवर्सिटी के सामने का एरिया.
प्रभाग क्र. 12. फे्रजरपुरा – फे्ररजपुरा एरिया, सूर्योदय कॉलोनी, आदिवासी नगर, लघुवेतन कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी, भूमिपुत्र कॉलोनी, ऑक्सीजन पार्क, संजय गांधी नगर 1, यशोदानगर नं.1, अडानेश्वर मंदिर, फारेस्ट कॉलोनी, स्वीपर कॉलोनी.
प्रभाग क्र. 13. रुख्मिणी नगर – रुख्मिणी नगर परिसर, एलआईसी कॉलोनी, रामनगर, प्रशांत नगर, स्वामी विवेकानंद कॉलोनी, राजेंद्र कॉलोनी, श्याम नगर, इंदिरा नगर, मुदलियार नगर, कल्याण नगर का आधा भाग, अहिल्यादेवी मंगल परिसर, किशोर नगर, कन्याशाला नगर, नारायण नगर, विजय कॉलोनी.
प्रभाग क्र. 14. बेलपुरा – बेलपुरा एरिया परिसर, हमालपुरा, खाटीकपुरा, समर्थ कॉलोनी, बापटवाडी, तत्वज्ञानमंदिर परिसर, सबनीस प्लाट, दरोगा प्लाट, गोपाल टाकीज परिसर, चिचफैल, खोतफैल, जोगडेकर प्लाट परिसर, गांधी नगर, आरामशीन परिसर.
प्रभाग क्र. 15. अंबापेठ – अंबापेठ परिसर, आटो गल्ली, नमुना, खापर्डे बगीचा, मुधोलकर पेठ, तारासाहब बगीचा, बुटी प्लाट, दिपार्चन रोड, रामनगर, बजरंग टेकडी, प्रल्हाद कॉलोनी, महात्मा फुले विद्यालय, चुना भट्टी, बालाजी प्लाट, वसंतराव नाईक झोपडपट्टी, दशहरा मैदान, बियाणी कॉलेज परिसर, शारदा नगर का आधा भाग, समर्थ स्कूल.
प्रभाग क्र. 16. रतनगंज – रतनगंज परिसर, बच्छराज प्लाट, मोरबाग, चौधरी चौक, इतवारा बाजार, पटवा चौक, मसानगंज, गवलीपुरा, हाथीपुरा, अशोक बसेरिया मकान परिसर एरिया, नागोबा मंदिर एरिया, रामविलास होटल परिसर, चित्रा टाकीज, फूटाना लाइन, व्यंकटेश मंदिर परिसर.
प्रभाग क्र. 17. विलासनगर – विलासनगर परिसर, मोसीकाल परिसर, जयसियाराम नगर, मांडवा झोपडपट्टी, पांढरी हनुमान मंदिर, महेंद्र कॉलोनी, खरय्या नगर, शोभा नगर का आधा भाग, जयस्वाल देशी दारु सामने का परिसर.
प्रभाग क्र. 18. छाया नगर – छाया नगर परिसर, नागपुरी गेट चौक, नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन का पीछे का भाग, छाया नगर, पठान चौक.
प्रभाग क्र. 19. ताजनगर – ताजनगर परिसर, छाया नगर का कुछ भाग, उर्दू एसोसिएशन स्कूल, मुजफ्फरपुरा, गौस नगर, चारखंबा परिसर.
प्रभाग क्र. 20. रहेमत नगर – रहेमत नगर परिसर, रोशन नगर, ईदगाह परिसर, बाबा चौक परिसर, मद्रासी बाबा दरगाह एरिया, परदेशी पुरा, मलशुध्दीकरण केंद्र, ताज नगर का आधा भाग.
प्रभाग क्र. 21. गडगडेश्वर – गडगडेश्वर एरिया, हनुमान नगर, आनंद नगर का आधा भाग, आमलेवाडी, केवले वाडी, कांडलकर प्लाट, गांधी आश्रम, शिक्षक कॉलोनी, वल्लभ नगर, अंबा विहार,महालक्ष्मी कॉलोनी, विठ्ठलमंदिर परिसर, भातकुली रोड एरिया.
प्रभाग क्र. 22. जवाहर गेट – जवाहर गेट परिसर, नालसाबपुरा, बोहरा गल्ली, भाजी बाजार, सराफा, सक्कर साथ, रंगारी गल्ली, साबनपुरा, भोला हलवाई के पीछे का भाग, जुनी कोतवाली, सातखडी रोड परिसर, शनि मंदिर, डांगा पडाव, खोलापुरी गेट परिसर.
प्रभाग क्र. 23. बुधवारा – बुधवारा परिसर, अंबागेट, पटवीपुरा, एकवीरा देवी मंदिर, माता खिडकी, दहिसात, मनपा दवाखाना.
प्रभाग क्र. 24. गणेश कॉलोनी – गणेश कॉलोनी परिसर, कोल्हटकर कॉलोनी, एचवीपीएम, देशपांडे नगर, गौरक्षण, नाथवाडी, माधव नगर, न्यू गणेश कॉलोनी, दुर्गा विहार, मारोती नगर, रवि नगर, छाया नगर, आनंद नगर का 20 प्रतिशत भाग, देसाई लेआउट, औरंगपुरा, जोडमोड.
प्रभाग क्र. 25. राजापेठ – राजापेठ परिसर, गोविंद नगर, केडिया नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, सुशिल नगर, योगक्षेम कॉलोनी, एकनाथपुरम, शंकर नगर, सुरज नगर, संताजी नगर, लक्ष्मीनारायण नगर, सत्यकृपा कॉलोनी, पटवारी कॉलोनी, एकवीरा कॉलोनी, कवर नगर, नाशिककर प्लाट, वैभव नगर, सियाराम नगर, शुभम कॉलोनी, प्रेम विहार, शिव इंग्लीश स्कूल, बापू कॉलोनी, जयराम नगर, टापर होस्टल के पास का परिसर.
प्रभाग क्र. 26. अंबिका नगर – अंबिका नगर परिसर, कल्याण नगर का सामने का भाग, खत्री लेआउट, बौध्द विहार, डहाने नगर, भगवान नगर, कमल कॉलोनी, जलाराम नगर, पूजा कॉलोनी, किरण नगर, आयुर्वेदिक विद्यालय, सिंधू नगर, स्टेट बैंक कॉलोनी, मोती बाग, मोती नगर के पीछे का भाग, प्रसाद कॉलोनी, नरसम्मा कॉलेज, दस्तुर नगर, चिमोटे लेआउट, देशपांडे प्लाट, व्दारकानाथ नगर, धन्वंतरी नगर.
प्रभाग क्र. 27. बेनोडा – बेनोडा गांवठान, संजय गांधी नगर नं.2, यशोदा नगर नं.2, उत्तम नगर, पंचशील नगर का भाग, गवई कॉलेज, अमर कॉलोनी, चेैतन्य कॉलोनी, प्रभू कॉलोनी, वनश्री कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, महादेवखोरी, प्रोफेसर कॉलोनी, मंगलधाम, गौरक्षण टेकडी, भोवते लेआउट, शांती नगर.
प्रभाग क्र. 28 जेवड नगर – जेवड नगर गांवठान, मेहरबाबा कॉलोनी, जयंत कॉलोनी, भारतीय कॉलोनी, सैनिक नगर, पोस्टमैन कॉलोनी, गणेश नगर, सामरा नगर, विदर्भ प्रिमियर सोसायटी, छत्री तालाब एरिया, सेंट फ्रान्सीसी हाईस्कूल, गोदावरी कॉलोनी, राजहिल लेआउट, एमआर कॉलोनी, अभियंता कॉलोनी, नंदनवन सोसायटी, सरोज नगर, चवरे नगर, चक्रधर नगर.
प्रभाग क्र. 29. गोपाल नगर – गोपाल नगर परिसर, भटवाडी, मालु लेआउट, देशपांडे प्लाट, विजय नगर, पवन नगर, गोपाल नगर, स्वावलंबी नगर, मराठा कॉलोनी, माया नगर, कुंभारवाडा, नवदुर्गा नगर, दत्तमंदिर परिसर, सुतगिरणी परिसर.
प्रभाग क्र. 30. सातुर्णा – सातुर्णा परिसर, साई नगर, साई मंदिर, वृंदावन कॉलोनी, गणपति कॉलोनी, सिध्दी विनायक कॉलोनी, महेश नगर, गजानन महाराज मंदिर परिसर, पी.के. कॉलोनी, म्हाडा, क्रांती कॉलोनी, पार्वती नगर, प्रभु कॉलोनी, यादव लेआउट, सातुर्णा, स्वस्तिक नगर, कृष्णापर्ण कॉलोनी, सावरकर लेआउट, जया कॉलोनी, टीटी नगर, स्वाभिमान नगर, नया अकोली रेलवे स्टेशन परिसर, सातुर्णा वसाहत.
प्रभाग क्र. 31. अकोली – अकोली परिसर, अमरावती-बडनेरा रोड परिसर, बेनाम चौक, भिवापुरकर नगर, वालमार्ट, मोहिनी होटल, नेमानी गोडाउन, परिचर कॉलोनी, शशि नगर, साई लॉन, चमन नगर, गोडबोले लेआउट, अनवर प्लाट, अलमास नगर, कस्तुरबा गार्डन, पांचबंगला, राठी लेआउट, फूकट नगर, कात्रे मामा टाउनशीप, कमली बाबा ग्राउंड एरिया.
प्रभाग क्र. 32. जुनी बस्ती बडनेरा – इस्लामीक चौक परिसर, सजनाजी महाराज मंदिर परिसर, माता फैल, जोगलेकर लॉन, रमाबाई आंबेडकर नगर, बारीपुरा चौक परिसर, राहुल नगर, इंदिरा नगर, उसरेटे लेआउट, खाटीकपुरा, सावता मैदान, निमकरवाडी, गांधी विद्यालय परिसर, चावडी चौक.
प्रभाग क्र. 33. नवी बस्ती – नई बस्ती एरिया, यवतमाल रोड परिसर, झाडी फैल, नागपुरी पट्टी, सिंधी कैम्प, जनक रेसिडेंसी, मोदी हॉस्पीटल परिसर, मिल चाल, लढ्ढा प्लाट, झिरी मंदिर, शिवाजी फैल, पवन नगर, इंदिरा नगर, सोमवार बाजार, जयहिंद चौक, सर्किट हाउस के आजूबाजू का एरिया, होलीक्रास कान्व्हेंट स्कूल.