अमरावतीमुख्य समाचार

लालखडी में गौवंश लदा ट्रक छोड भागा चालक

हाईवे पुलिस ने टोल नाके से किया पिछा

  •  34 गाय, बैल ठुस ठुसकर भरे थे ट्रक में

  •  3 मृत अनेेकों जख्मी स्थिति में मिले

  •  दस्तुर नगर के गौरक्षण में चल रहा इलाज

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – पिछले कुछ दिनों से अमरावती शहर व ग्रामीण क्षेत्र में गोैवंश की तस्करी के मामले बडी मात्रा में उजागर हो रहे है. आज सुबह राष्ट्रीय महामार्ग सुरक्षा दल के जवानों ने नांदगांव पेठ टोल नाके के पास से जा रहे एक ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रक लेकर भागा. जब उसने देखा कि पुलिस उसका पीछा कर रही है तब यह चालक लालखडी के पास गौवंश से लदा ट्रक छोडकर भाग गया. इस 10 पहिये के ट्रक में कुल 34 गाय, बैल ठुस ठुसकर भरे हुए थे. चालक व्दारा ट्रक को लापरवाही से भगाने के कारण इनमें से 3 गौवंश की मौत हो गई तथा अनेको जख्मी हो गए. सभी जानवरों को लालखडी के पास से इलाज के लिए दस्तुर नगर समीप के गौरक्षण में ले जाया गया.
आज सुबह लगभग 10 बजे के दौरान राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 से ट्रक क्रमांक सीजी 07/सीबी-0977 नंबर का 10 पहिये का ट्रक अमरावती शहर की ओर आ रहा था. महामार्ग पुलिस के जवानों को इस ट्रक पर शक हुआ. उन्होंने टोल नाके के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख ट्रक चालक वहां से भाग निकला. वहीं हाईवे सुरक्षा बल के पीएसआई राजू चोैधरी, हेडकाँस्टेबल अनिल निंघोट, नायब पुलिस सिपाही नितीन ठाकरे, सुधीर राउत, मंगेश रौराले, प्रकाश सोनवणे, दिनेश राठोड व गजानन तिजारे आदि ने ट्रक का पीछा किया. पुलिस अपने पीछ रहने की खबर जब चालक को लगी तो वह ट्रक वहीं छोडकर भाग गया. पुलिस ने देखा तो ट्रक में 34 गौवंश थे. जिनमें से दम घुटने के कारण 3 जानवरों की मौत हो चुकी थी. पुलिस के अनुसार 34 जानवरों में 10 गाय, 10 कारवड और 11 गोर्‍हे बताये गए तथा जो 3 जानवर मृतावस्था में मिले उसमें एक गाय और दो गोर्‍हे थे तथा अधिकांश जानवर मामुली रुप से जख्मी रहने के कारण उन्हें हाईवे पुलिस के जवानों ने तत्काल दस्तुर नगर के गौरक्षण में ले जाकर उनपर इलाज शुरु किये. पीएसआई राजू चौधरी ने इस मामले की शिकायत नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button