अमरावतीमुख्य समाचार

प्रहारियों ने जलाया पूर्व विधायक जगताप का पुतला

राज्यमंत्री बच्चु कडू के लिए अपशब्दों का प्रयोग किये जाने का किया निषेध

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – गत रोज जिला बैंक के संचालक मंडल का चुनावी नतीजा घोषित होने के बाद सहकार पैनल के नेता व पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप ने परिवर्तन पैनल के नेता व राज्यमंत्री बच्चु कडू को लेकर कथित तौर पर अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिससे संतप्त होकर प्रहार जनशक्ति पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आज बुधवार 6 अक्तूबर को जिलाधीश कार्यालय के समक्ष निषेध आंदोलन करते हुए पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के पुतले को चप्पल-जुते का हार पहनाया गया और इस पुतले को जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया गया.
प्रहार जनशक्ति पार्टी के शहराध्यक्ष बंटी रामटेके के नेतृत्व में किये गये इस आंदोलन में गोलू पाटील, श्याम बगले, विक्रम जाधव, श्याम कसे व रावसाहब गोंडाणे सहित अनेकों प्रहार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप को अमरावती शहर में नहीं आने देने और जल्द ही उन्हें ‘प्रहार स्टाईल’ में सबक सिखाये जाने की चेतावनी दी गई. इसके अलावा प्रशासन से भी मांग की गई कि, राज्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद पर रहनेवाले बच्चु कडू के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने को लेकर पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाये.

Related Articles

Back to top button