मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल विप सीट का चुनाव लटकेगा

6 सदस्य दिसंबर में होेंगे निवृत्त

यवतमाल/ दि. 10- विधान परिषद की स्थानीय स्वराज्य संस्था निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव प्रलंबित होने की पूरी संभावना है. क्योंकि स्थानीय संस्थाओं के ही चुनाव लगातार टल रहे है. इसमें यवतमाल, भंडारा, जलगांव, नांदेड, पुणे तथा सांगली-सातारा निर्वाचन क्षेत्र का समावेश है. यहां के विधान परिषद सदस्य अगले दिसंबर में निवृत्त हो रहे है.
कायदे से उच्च सदन के सदस्यों के निवृत्ति से पूर्व उनके स्थान पर नये सदस्यों का चुनाव हो जाना चाहिए. नवबंर में यह चुनाव अपेक्षित थे. राज्य चुनाव आयोग ने संबंधित जिलों के अधिकारी और चुनाव अधिकारी को पत्र भेजे. जिसमें रिक्तस्थानो हेतु कभी भी चुनाव होने की संभावना स्पष्ट की है. चुनाव से संबंधित कुछ जानकारी भी मांगी है. स्थानीय पालिका मुख्याधिकारी से सदस्य संख्या तथा अन्य जानकारी मांगी गई. चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू की. मगर स्थानीय स्वायत्त संस्था का चुनाव नहीं होने से विधान परिषद सीट का इलेक्शन अवश्य स्थगित रहेगा.

Related Articles

Back to top button