अमरावतीमुख्य समाचार

चहचहाते बच्चों का उत्साह बेहद आनंददायी

शाला खुलने पर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का कथन

  • शालाओें को कोविड प्रतिबंधात्मक नियमों के पालन हेतु दिये आवश्यक निर्देश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – लंबे समय बाद शालाएं शुरू होने पर अपनी-अपनी स्कूलों में पहुंचे बच्चों को देखकर ऐसा लगा मानो ढेर सारे पंछी खुशी के मारे चहचहा रहे है. यह दृश्य अपने आप में बेहद आनंददायी व उत्साहवर्धक रहा. इस आशय का प्रतिपादन राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किया गया. सोमवार 4 अक्तूबर से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में शालाओं को आंशिक तौर पर खुलने के संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, इस समय कोविड संक्रमण का असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. अत: अब भी कोविड प्रतिबंधात्मक उपायों का कडाई के साथ पालन किया जाना चाहिए. शाला खुलने के पहले दिन जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने जिले की कुछ शालाओं का दौरा करते हुए वहां पर प्रत्यक्ष मुआयना किया. साथ ही विद्यार्थियों से दिलखुलास संवाद भी साधा. इस समय करीब डेढ वर्ष के अंतराल पश्चात अपनी शालाओं व कक्षाओं में बडे उत्साह के साथ उपस्थित हुए और अपने सहपाठियों के साथ मिलकर आनंदित हुए विद्यार्थियों को देखकर पालकमंत्री यशोमति ठाकुर भी एक अलग ही भावविश्व में चली गई. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से बातचीत के दौरान उन्हें मास्क लगाने, हाथ धोने और योग्य शारीरिक अंतर रखने को लेकर प्रेमपूर्वक समझाईश भी दी. साथ ही इस बारे में विद्यार्थियों को जागरूक करने के संदर्भ में शाला व्यवस्थापनों को आवश्यक निर्देश जारी किये. इस अवसर पर जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक प्रभावी कदम उठाये जा रहे है. जिसमें सभी लोगों ने साथ देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button