अमरावतीमुख्य समाचार

साइंटिफिक पार्क से बदलेगा शहर का चेहरा मोहरा

सांसद नवनीत राणा ने किया अवलोकन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – शहर के हृदयस्थल व ऐतिहासिक विरासत को संजोने वाले सायंस्कोर मैदान पर 5 करोड़ रुपए की लागत से साइंटिफिक पार्क साकार किया जा रहा है. सांसद नवनीत राणा ने सायंस्कोर मैदान परिसर का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि साइंटिफिक पार्क से शहर का चेहरा मोहरा पूरी तरह से बदलेगा. शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने वाला यह पार्क मिल का पत्थर साबित होगा.
सायंस्कोर मैदान का कायाकल्प होना चाहिए,लेकिन शहर के एकमात्र मैदान पर बच्चों के खेलने की जगह,विविध सम्मेलन, क्रीडांगण, जन सभाएं, कृषि प्रदर्शनी, महिला बचत समूह प्रदर्शनी आदि के लिये आरक्षित जगह रखते हुए शेष जगह का विकास करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. इस समय सांसद नवनीत राणा के साथ कार्यकारी अभियंता वंजारी, सुनील राणा, जि.प. सदस्य दिनेश टेकाम,आशीष कावरे,बंडू डकरे,अजय मोरय्या,वैभव वानखडे, विनोद गुहे,अभिजीत देशमुख,गणेश मारोडकर,पराग चिमोटे, अश्विन उके, सद्दाम हुसैन,चंदा लाडे, अंकुश ठाकरे, रितेश गवई, राजू हरणे, गौतम हिरे,वैभव बजाज,अजय किटके,रोहित लोकरे,राहुल किरकटे, अश्विनी झोड,वंदना जामनेकर, बबिता अजबे, सचिन सोनोने, मंगेश कोकाटे, अजय बोबडे, दीपक ताथोड आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button