अमरावतीमुख्य समाचार

कलेक्ट्रेट पर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

  • दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला गया मोर्चा

  • किसान संघर्ष समन्वय समिती के साथ विभिन्न दलों व संगठनों का सहभाग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – केंद्र सरकार द्वारा अमल में लाये गये तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली में किसानों द्वारा किये जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए किसान संघर्ष समन्वय समिती द्वारा स्थानीय जिलाधीश कार्यालय के समक्ष जबर्दस्त धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों व संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इस समय जिलाधीश शैलेश नवाल को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियोें का विरोध किया गया. साथ ही कहा गया कि, केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए किसानोें की समस्याओं और दिक्कतों को ध्यानपूर्वक सुनना चाहिए. इस आंदोलन में अ. भा. किसान सभा, अमरावती जिला ट्रेड यूनियन काउंसिल, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, आम आदमी पार्टी, शेतकरी संगठन (सत्याग्रह), प्रगतीशिल लेखक संघ, मराठा सेवा संघ, रयत संगठन तथा स्वाभिमानी शेतकरी संगठन द्वारा सहभाग लिया गया. साथ ही इस आंदोलन में तुकाराम भस्मे, अशोक सोनारकर, निवृत्त लेफ्ट. कमांडर डॉ. अलीम पटेल, सुभाष पांडे, एड. सिध्दार्थ गायकवाड, प्रा. विजय रोडगे, विनोद जोशी, आनंद आमले, प्रा. संजय पांडव, डॉ. रोशन अर्डक, सुनिल घटाले, रवि पडोले, प्रविण मोहोड, अमर मेशकर, लक्ष्मण धाकडे, महेश देशमुख, वसंतराव पाटिल, प्रविण काकड, जे. एम. कोठारी, शरदराव मंगले, राजेंद्र भांबोरे, रमेश सोनुले, बालासाहब कुटेमाटे, शेखर बद्रे, निलेश गवली, सोनु शर्मा, अजय शिरसाठ, मोबीन खान, प्रमोद कुचे, सुनिल मेटकर, हरिदास राजगिरे, अतुल वानखडे, शंतनु जगताप, संतोष रंगे, चंद्रकांत बानुबाकोडे, निलकंठ ढोके, नंदु नेतनरराव, दिगंबर नगेकर, सागर दुर्योधन, राहुल कडू, प्रकाश सोनोने, चंद्रकांत वडसकर, संजय ठाकरे, प्रा. साहबराव विदले, प्रा. शैलेश गवई, विद्या वानखडे, सागर भोवते, प्रा. तंतरपाले, डॉ. समीर, वहीद नायक, बाबाराव गायकवाड, संजय निरगुडे, कैलास ठाकरे, अशोक काले, हरिश चरपे, प्रफुल्ल वाकोडे, संजय कापडे, सुरेश तायडे, अंकुश वाकपांजर, गुड्डू सवाई, आनंदराव इंगले, अंसार बेग, अनिल वानखडे आदि सहित सैंकडों किसानों ने हिस्सा लिया.

 

protest-amravati-mandal

जीओ के सीमकार्ड जलाये

इस आंदोलन के दौरान अदानी व अंबानी जैसे बडे उद्योग समूहों के प्रति अपने गुस्से को प्रदर्शित करने हेतु आंदोलन में शामिल किसानों ने प्रदर्शन स्थल पर रिलायन्स कंपनी के उत्पादों व जीओ सीमकार्ड की होली जलायी. साथ ही केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी की.

Related Articles

Back to top button